इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आदिवासी महापंचायत के बहाने कांग्रेस घेरेगी भाजपा को

  • 30 को कन्हैया कुमार भी रहेंगे इंदौर में, महापंचायत के आयोजन में पर्दे के पीछे कांग्रेस का संगठन, लेकिन मंच पर नहीं रहेगा नाम

इन्दौर (Indore)। एक तरफ भाजपा इंदौर में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है तो कांग्रेस का एक बड़ा आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, जिसे आदिवासी महापंचायत नाम दिया गया है। इसमें प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के माध्यम से युवा जुटने जा रहे हैं। हालांकि सीधे-सीधे बैनर कांग्रेस का नहीं है, लेकिन कमलनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने और कन्हैया कुमार को मुख्यवक्ता बनाने से पूरे कार्यक्रम की कमान कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेताओं के हाथों में है।

इस महापंचायत के बहाने कांग्रेस सीधे-सीधे प्रदेश की सरकार को आदिवासाी विरोधी बताना चाह रही है। हालांकि इस संबंध में कांग्रसे का कोई भी बड़ा नेता सामने नहीं आ रहा है, क्योंकि आदिवासी संगठनों के नेता ही इस आयोजन को लीड कर रहे हैं और वे ही मंच पर रहेंगे। केवल पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ और कन्हैया कुमार मंच पर मौजूद रहेंगे। भाजपा के कार्यक्रम में शाह के आने के बाद महापंचायत में आदिवासी युवाओं के अधिक से अधिक संख्या में एकत्रीकरण पर जोर दिया जा रहा है। आयोजकों की ओर से जो निमंत्रण बांटे गए हैं, उसमें केवल मोबाइल नंबर लिखे गए हैं और नाम किसी का नहीं लिखा गया है। कई बड़े कांगे्रसी आदिवासी नेता पर्दे के पीछे से महापंचायत में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का नाम न मंच पर रहेगा और न ही बैनर-पोस्टर पर।


टी विथ सुरजीत कार्यक्रम …साथ बैठे चाय पी , एकजुट नजर आए कांग्रेसी
इन्दौर । शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चढ्डा के सान्निध्य में सभी जमीनी कार्यकर्ता साथ बैठ, चाय पी और आगामी चुनावों के लिए दमदारी मैदान पकडऩे का संकल्प लिया। कांग्रेस के बुनियादी एवं जमीनी कार्यकर्ताओं ने चढ्डा के समक्ष दिल की बात भी रखी । कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सन्नी पठारे, फिरोज खान एवं सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि महफिल रेस्टोरेंट में टी विथ सुरजीत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजना महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रु. मासिक सम्मान निधि, 500 रुपये में गैस सिलेंडर एवं 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट पर हाफ़ बिल योजना को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर देवेंद्र यादव, प्रेम खड़ायता, अनूप शुक्ल, अनुरोध जैन, मनीष शिरोढकर, कविता कुशवाह, सुषमा यादव, प्रकाश महावर, मुकेश यादव, संजय यादव, कैलाश तोमर, यतीन्द्र वर्मा, वीरू झांजोट, हिमांशु यादव, सन्नी राजपाल, गिरीश चितले, शेख साकिर, खुर्शीद मंसूरी, मुकेश ठाकुर आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन प्रकाश महावर कोली ने किया।

ये प्रमुख मद्दें शामिल होंगे महापंचायत में
पीएमटी फर्जीवाड़ा, पुलिस भर्ती-पटवारी भर्ती घोटाला, बीएएसी नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा समय पर न होना। बैकलॉग पदों की भर्ती न होना, एमपीपीएससी में छात्रों को ओरल में कम माक्र्स देना, आदिवासी छात्रावासों एवं कॉलेजों में सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं करना, छात्रो से प्रवेश शुल्क वसूलना एवं उसमें बढ़ोतरी, एससी-एसटी के छात्रों को केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा मिलना, नवीन महाविद्यालयों में आधारतभूत सुविधा और स्टॉफ की कमी, छात्रवृत्ति व मेस सुविधा सिर्फ 10 महीने तक ही मिलना। नेमावर हत्याकांड, नीमच में आदिवासी की हत्या, मानपुर गोलीकांड, गुना जिले में आदिवासी महिला को जिंदा जलाने, नेपानगर में घरों को उजाडऩे, सीधी पेशाब कांड जैसे मामले शामिल हैं।

Share:

Next Post

संजू सैमसन को क्यों मौका नहीं दे रही है टीम इंडिया, जानिए 3 बड़ी वजह

Fri Jul 28 , 2023
नई दिल्ली: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की. पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया. बारबाडोस में वेस्टइंडीज की टीम को भारत के गेंदबाजों ने सिर्फ 114 रनों पर ढेर किया और उसके बाद मैच 22.5 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत लिया. […]