इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उत्तरकाशी हादसे में मृत हुए क्षिप्रा तहसील के योगेंद्र सोलंकी का शव इंदौर के लिए रवाना

इंदौर। उत्तरकाशी गए इंदौर और भोपाल से परिवार के सदस्यों के साथ कल 11 जुलाई को हुए हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब एक पहाड़ का हिस्सा उनकी गाड़ी पर गिर गया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में देवास के शिप्रा निवासी योगेंद्र सोलंकी की मौत हो चुकी है।


मिली जानकारी के मुताबिक, क्षिप्रा तहसील के योगेंद्र सोलंकी का शव इंदौर के लिए रवाना हो चुका है। जिला प्रशासन की टीम लगातार परिजनों के संपर्क में है। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी भी शव को इंदौर लाने में परिजनों की हर संभव मदद करने में लगे हुए है। खबर के अनुसार, आज रात्रि दो बजे तक एंबुलेंस क्षिप्रा पहुंच सकती है। परिवार जन को सूचित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पहाड़ों में भारी बारिश अब भी जारी है और इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है। तीर्थ करने गए थे वह उधर ही फस गए हैं। मर्तको की संख्या बड़ती जा रही है, अभी तक संख्या 4 तक जा पहुँची है।

Share:

Next Post

शरद पवार, उद्धव ठाकरे को हुए नुकसान का फायदा उठाएगी कांग्रेस, 2024 लोकसभा के लिए बनाया ये प्लान

Wed Jul 12 , 2023
मुंबई। महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। राज्य में पहले शिवसेना के दो फाड़ हुए, बीते हफ्ते एनसीपी की भी यही हालत हुई। कहते हैं सियासत में सब कुछ फायदे के लिए किया जाता है, अब कुछ ऐसा ही कांग्रेस ने प्लान किया है। कांग्रेस अपने सहयोगियों को […]