इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नेता की कुर्सी 25 रुपए की, कार्यकर्ता की 5 की

  • चुनाव आयोग ने तय किए खर्चे
  • चुनाव में तोप से फूल उड़ाए तो जुड़ेंगे 5100 रुपए, पगड़ी पहनाई तो 50 रुपए

इन्दौर, संजीव मालवीय। प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने खर्चों की सूची जारी कर दी है। जिस तरह से चुनाव में सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा, उसी तरह से चुनाव आयोग उसका खर्चा तय करेगा। इसी को लेकर राजनीतिक सभाओं और रैलियों में अगर तोप से फूल उड़ाए जाते हैं तो उसका 5100 रुपए खर्चा तो जुड़ेगा ही, वहीं फूल का खर्चा अलग से लगेगा। यही नहीं, नेताजी के लिए लगने वाली कुर्सी का रेट 25 रुपए तय किया गया है, वहीं कार्यकर्ता जिस कुर्सी पर बैठेंगे उसका रेट 5 रुपए जोड़ा जाएगा।

चुनावी खर्चे में किस सामग्री के लिए क्या दर तय हो, इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के लिए रेट तय कर दिए हैं। साथ ही यह भी बता दिया है कि इससे कम मूल्य जोड़ा तो चुनाव खर्च में गड़बड़ी मानी जाएगी। अगर किसी सभा या बैठक में गेट का निर्माण किया जाता है तो 10 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से उसका खर्चा लिखना होगा। वहीं तोरण गेट के निर्माण में 3 रुपए, स्टेज गेट एवं फेंसिंग के लिए ृ13 रुपए, हरे कारपेट के लिए 1 रुपए प्रति वर्गफीट का खर्च जुड़ेगा। इसके साथ ही लकड़ी का स्टेज बनाया जाता है तो 14 रुपए प्रति वर्गफीट, टेबल विथ क्लॉथ 18 रुपए, स्टील टेबल 20 रुपए, आयरन टेबल 17 रुपए, लकड़ी की टेबल, जिसकी लंबाई और चौड़ाई 3 बाय 50 हो, उसके लिए 16 रुपए प्रति नग जुड़ेगा। अगर मंच पर स्पेशल या वीआईपी चेयर लगाई जाती है तो उसका चार्ज 25 रुपए प्रति चेयर के हिसाब से जोड़ा जाएगा। वहीं अगर सोफा लगाया जाएगा तो प्रति सोफा 100 रुपए प्रति नग के हिसाब से खर्च में जुड़ेगा। कार्यकर्ताओं के लिए जो प्लास्टिक की चेयर लगाई जाएगी उसके लिए 5 रुपए तय किए गए हैं, लेकिन इसमें भी अगर कुशन वाली चेयर लगाई जाती है तो उसका चार्ज 17 रुपए के हिसाब से जोडऩा होगा। दरी 15 रुपए प्रति नग, गादी 9 रुपए नग, चादर 1 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट, लोटन तकिया 7 रुपए प्रति नग तथा नॉन-वूलन मेटिंग 2 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से खर्चे में जुड़ेगी। इसके अलावा भी टेंट के सामान के कई और खर्चों की सूची जारी की गई है। इसमें कूलर, टेबल फैन आदि के खर्चे भी शामिल हैं। अगर किसी कार्यक्रम में पगड़ी पहनाई जाती है तो उसके 50 रुपए जोड़े जाएंगे।

पंडाल और शामियाने के रेट तय
पंडाल और शामियाने के लिए भी रेट तय कर दिए गए हैं। अगर वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जाएगा तो 6 रुपए प्रति वर्गफीट, लेटेस्ट पंडाल पाइप वाले 4 रुपए प्रति वर्गफीट, साधारण शामियाना 4 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से लगाया जाएगा।
खाने के बर्तनों का ये लगेगा खर्चा
खाने के बर्तनों में थाली-गिलास तक के रेट भी दिए गए हैं। इसमें थाली 6 रुपए, कटोरी 2 रुपए, गिलास 2 रुपए, चम्मच 1 रुपए प्रति नग का खर्च जोडऩा होगा।

 

Share:

Next Post

90 मिनट पहले आना है स्टेशन, लेकिन ऐनवक्त पर आने वालों की छूट रही ट्रेन

Sat Oct 10 , 2020
रेलवे का नियम पालन नहीं कर रहे हैं यात्री, दौड़ते आते हैं तो निकल जाता है ज्यादा तापमान इन्दौर। कोरोना के लॉकडाउन के बाद अब जैसे-जैसे देश अनलॉक होता जा रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनें शुरू की जा रही है। इन्दौर से भी ट्रेनें शुरू कर दी गई है, जिसमें ट्रेन छूटने के 90 मिनट पहले […]