इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर से ज्यादा चुनाव की चिंता, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के 10 मिनट पहले निकल गए पटवारी और बाकलीवाल


पटवारी सांवेर तो बाकलीवाल विधायक शुक्ला के अभियान में पहुंच गए
इंदौर। कलेक्टर से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री पटवारी और शहर अध्यक्ष बाकलीवाल सहित विधायक पटेल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक शुरू होने के 10 मिनट पहले ही रेसीडेंसी से निकल गए, उन्होंने शहरहित में होने वाली बैठक में शामिल होना उचित नहीं समझा।
निगम द्वारा की जा रही ज्यादती की शिकायत करने में कांग्रेस एक दिन लेट हो गई और कल सुबह पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और देपालपुर विधायक विशाल पटेल कलेक्टर से मिलने पहुंचे। वे कलेक्टर से मुलाकात कर मीडिया के सामने खूब बोले और अलग-अलग रवाना हो गए। पटवारी और पटेल को सांवेर के उपचुनाव में बैठकें लेने जाना था तो बाकलीवाल को शुक्ला द्वारा निगम के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में। तीनों ही क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य थे, लेकिन बैठक के लिए उन्होंने रुकना तक मुनासिब नहीं समझा, जबकि यह मीटिंग शहरहित में जरूरी थी। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उन्हें प्रशासन ने बैठक की कोई सूचना नहीं दी थी।
मुझे या कांग्रेस के जनप्रतिनिधि को बैठक की कोई जानकारी नहीं थी, नहीं तो हम लोग बैठक में जरूर शािमल होते। हर बार एडीएम तोमर बैठक की जानकारी देते हैं। मैंने कलेक्टर मनीषसिंह से बात करके इस बारे में आपत्ति जताई है तथा कहा है कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।
-विनय बाकलीवाल, शहर अध्यक्ष कांग्रेस

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कोरोना के कुल 39,556 मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 1474 नये रोगी

Sat Jul 25 , 2020
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत आठ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है, जबकि नये मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंता का विषय बनी हुई है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में आए […]