बड़ी खबर

दिल्ली आबकारी नीति मामला: AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाई गई

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP)  के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार (21 दिसंबर) को 10 जनवरी तक बढ़ा दी.

आप नेता संजय सिंह को ईडी ने उनके सरकारी आवास पर कई घंटों की छापेमारी और पूछताछ के बाद चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दरअसल, ईडी का दावा है कि शराब नीति में कई डीलरोंं को फायदा पहुंचाने के लिए उनसे कथित तौर पर पैसे लिए गए.


शराब नीतिि से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में ही में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया जेल में बंद है. इसके अलावा मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने मामले में सवाल करने के लिए समन भेजा है.

Share:

Next Post

BJP सांसद बृजभूषण सिंह का भारतीय कुश्ती महासंघ में दबदबा कायम, करीबी संजय सिंह बने अध्यक्ष

Thu Dec 21 , 2023
नई दिल्ली: बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष चुने गए हैं. संजय सिंह का मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से था. इन्हें प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन हासिल था. संजय सिंह 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष बने थे. 2009 में […]