बड़ी खबर

मराठा आरक्षण विवाद मामले में देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘जालना में जो हुआ वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण’

मुंबई: जालना मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Movement) के दौरान हुए विवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा है कि जो कुछ हुआ वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण (unfortunate) हुआ। इस दौरान पुलिस (Police) ने जो लाठीचार्ज (lathi charge) किया गया उसका समर्थन ही नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मामले में गहन जांच (close scrutiny) की जाएगी और जो भी दोषी (Guilty) है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई (strict action) की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति की जा रही है और लाठीचार्ज का दोष सरकार को दिया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज का आदेश एसपी स्तर का अधिकारी देता है।


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार ने जो सहूलियतें ओबीसी समुदाय को दी हैं वहीं तमाम सहूलियतें मराठा समुदाय को दी हैं। इस आंदोलन कि आढ़ में कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार लको अध्याधेश लाना चाहिए। आज वह हमें सलाह दे रहे हैं तो यह कदम उन्होंने सरकार में रहते हुए क्यों नहीं उठाया।

बारामती में हुआ अजित पवार का विरोध
वहीं इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार के क्षेत्र पुणे के बारामती में मराठा समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोगों ने अजित पवार से शिंदे सरकार से बाहर होने की भी मांग की। इस दौरान भीड़ ने ‘बाहर निकलो-बाहर निकलो..अजित पवार बाहर निकलो’जैसे नारे भी लगाए।

Share:

Next Post

वरिष्ठ वकील संतराम राठौड़ के खिलाफ निरोधक आदेश जारी किया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

Mon Sep 4 , 2023
पीलीभीत (यूपी) । इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने पीलीभीत में (In Pilibhit) वरिष्ठ वकील संतराम राठौड़ के खिलाफ (Senior Lawyer Santram Rathod) निरोधक आदेश (Restraining Order) जारी किया (Issued) । न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति सैयद आफताब हुसैन रिजवी की खंडपीठ के अनुसार आदेश में राठौड़ को अवमानना मामले की सुनवाई की अगली […]