बड़ी खबर

ईडी ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी से की पूछताछ


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में (In Illegal Sand Mining Case) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Punjab CM) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeetsingh Channi) से जालंधर स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की (Questions) है। ईडी इस सिलसिले में चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।


चन्नी ने ट्वीट किया, “मुझे खनन मामले के संबंध में ईडी द्वारा कल तलब किया गया था। मैंने अपनी जानकारी के अनुसार उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा अदालत में प्रस्तुत किया जा चुका है। अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा।”

ईडी का यह मामला दो साल पुरानी प्राथमिकी पर आधारित है। 7 मार्च 2018 को पंजाब पुलिस ने दस से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एफआईआर में हनी का नाम नहीं था, जबकि कुदरत दीप सिंह को मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी। ईडी ने नवंबर 2021 में पंजाब में अवैध रेत खनन से संबंधित इस प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी।

Share:

Next Post

पुरुष डाइट में शामिल करे ये 5 चीजें, बढ़ेगी प्रजनन क्षमता, एनर्जी लेवल में होगा सुधार

Thu Apr 14 , 2022
नई दिल्‍ली. शरीर को हेल्दी रखने के लिए पुरुषों को ऐसी डाइट का सेवन करना चाहिए जो उनकी पोषक तत्वों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके. उन्हें फल, सब्जियां, साबुत अनाज(Whole grains), लीन मीट और कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करना चाहिए. उन्हें अपनी डाइट में फलों और सब्जियों का भी […]