मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश की पूर्व CM उमा भारती ने दलबदलू नेताओं को बताया सौदागर

डिंडौरी। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती (Former Chief Minister of Madhya Pradesh and fire brand leader of BJP Umabharti) ने दलबदलू नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा भारती एक तरफ दल बदलने वाले नेताओं को सौदागर कह रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की तरफदारी करते हुए भी नजर आ रही हैं।

दरअसल उमा भारती (Uma Bharti) डिंडौरी स्थित वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के अवसर पर उनके बलिदान स्थल पहुंची थीं। बलिदान स्थल बालपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां उमा भारती (Uma Bharti) ने वीरांगना के स्मारक समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। डिंडौरी जिले का नाम रानी अवंतीबाईपुरम करने के मामले में उमा भारती ने इसे राज्य सरकार का विषय बताया।

सिंधिया को बगावत करने को किया गया मजबूर
दल बदल को लेकर उमा भारती का कहना है कि जो इस पार्टी से उस पार्टी में जाते रहते हैं वो दरअसल नेता ही नहीं होते हैं बल्कि सौदागर होते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने को लेकर उमा भारती ने कमलनाथ पर ठीकरा फोड़ दिया। उमा भारती ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बगावत करने पर मजबूर किया, ठीक वैसे ही उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया को भी बगावत के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया था। उमा भारती सिंधिया के बगावत को दलबदल से अलग विषय मानते हुए यह दलील दे रही हैं कि चुनाव के समय जो नेता टिकट के लिए इस पार्टी से उस पार्टी में शामिल होते हैं वह गलत है। पन्ना जिले से कुसुम महदेले के विधानसभा उम्मीदवारी के सवाल पर उमा भारती कुछ भी कहने से बचते नजर आईं। उमा भारती ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड जीत का दावा किया है।

जनता तय करेगी मोदी की उम्र

उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को लेकर बयान दिया कि भाजपा में 75 वर्ष का जो क्राइट एरिया निर्धारित किया गया है वह मोदी पर लागू नहीं किया जाना चाहिए। मोदी कब 75 वर्ष के होंगे यह उनकी डेट ऑफ बर्थ से नहीं बल्कि देश की जनता तय करेगी। उमा भारती पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुये उन्हें लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं।

डिंडौरी  का नाम बदलने पर ये कहा
उमा भारती डिंडौरी स्थित वीरांगना अवंतीबाई के जन्मदिन के अवसर पर उनके बलिदान स्थल पहुंची थीं. वीरांगना के जन्मदिन के अवसर पर बलिदान स्थल बालपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उमा भारती ने वीरांगना के स्मारक समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. डिंडौरी जिले का नाम रानी अवंती बाई पुरम करने के मामले में उमा भारती ने इसे राज्य सरकार का विषय बताया.

विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन

इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने बलिदान स्थल परिसर में पौधारोपण भी किया। विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही जिले के प्रशि़द्ध गुदुम बाजा नृतक दल से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, कैलाश चंद जैन, अशोक अवधिया सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद थे।

कार्यक्रम का कन्या पूजन कर शुभारंभ

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने वीरांगना रानी अवंती बाई के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि रानी अवंती बाई ग्राम मनखेड़ी जिला सिवनी में 16 अगस्त 1831 को रावजुझार सिंह के यहां के यहां जन्म हुआ था। उनका विवाह रामगढ़ के राजा लक्ष्मण सिंह के पुत्र कुंवर विक्रमादित्य के साथ हुआ था। विक्रमादित्य की अल्पायु में मृत्यु होने के बाद रानी अवंती बाई ने रामगढ राज्य की बागडोर सम्हाली।

Share:

Next Post

बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

Thu Aug 17 , 2023
मुंबई। मनोरंजन जगत के सितारे अपनी फिल्मों, विज्ञापन और डेली लाइफ रूटीन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। साथ ही जब ये सेलेब्स सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं, तो भी लोग इसे खासा तवज्जो देते हैं। हालांकि, कभी-कभी इन नामचीन हस्तियों को अपने बयान की वजह से ट्रोल्स की भी मार झेलनी पड़ती […]