बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस के एक और विधायक का इस्तीफा

भोपाल। मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंपा इस्तीफा दिया है। नारायण पटेल जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों ही कांग्रेस को दो विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नारायण पटेल निमाड़ क्षेत्र का नेतृत्व करते हैं। पिछले कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था कि निमाड़ क्षेत्र से कांग्रेस के दो विधायक इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। कल से ही निमाड़ क्षेत्र के दो विधायकों के फोन बंद है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनमें से एक मांधाता के विधायक नारायण पटेल ने आज इस्तीफा दे दिया है।

एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। मांधाता को लेकर बुधवार से ही खबरें चल रही थीं। गुरुवार को उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। 15 दिनों के अंदर कांग्रेस को यह तीसरा बड़ा झटका है। नारायण पटेल के इस्तीफे के साथ ही एमपी में कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 87 रह गई है।
कांग्रेस से एमपी विधायक संभले नहीं संभल रहे हैं। कमलनाथ लगातार विधायकों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उसके बावजूद भी इस्तीफों का दौर नहीं थम रहा है। बीजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस के कई विधायक लाइन में लगे हुए हैं। हालांकि नारायण पटेल कहां जाएंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आई है। लेकिन नारायण पटेल का बुधवार से ही फोन बंद था।
एमपी कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी और सुमित्रा देवी पार्टी छोड़ चुके हैं। उसके बाद कमलनाथ ने भोपाल में विधायकों की बैठक भी की थी। लेकिन उसका असर नहीं दिखा रहा है। बैठक के 3 दिन बाद ही एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है।
खंडवा जिले के मांधाता से विधायक नारायण पटेल ने फोन बंद होने के बाद फेसबुक पर लिखा था कि मेरे बारे में चल रहीं खबरें अफवाह हैं। क्योंकि कांग्रेस खेमे बुधवार से ही इन्हें लेकर खलबली मची हुई थी। कांग्रेस के तमाम आला नेता इनसे संपर्क करने की कोशिश में थे। बुधवार देर शाम केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से इनकी बात भी हुई थी। उसके बाद अरुण यादव ने कहा था कि वह सकुशल हैं।

Share:

Next Post

घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा

Thu Jul 23 , 2020
मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। आज बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.95 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,140.47 पर बंद हुआ ।वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला […]