देश राजनीति

हार्दिक पटेल की नाराजगी से कांग्रेस में हड़कंप, बड़े नेता जुटे मनाने में

नई दिल्‍ली। गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के बड़े पाटीदार ने हार्दिक पटेल (Hardik Patel) पिछले कुछ समय से पार्टी में अपने नजरंदाजगी (Ignorance) जाहिर कर रहे थे जिससे उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तक लगाई जाने लगी थीं, हार्दिक पटेल (Hardik Patel) की नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की नाराजगी का सामना कर रही कांग्रेस ने उन्हें मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। खबर है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी इकाई में मतभेद दूर करने के लिए पटेल से संपर्क साधा है। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नेतृत्व ने पटेल से बात की है। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने खुद पटेल को एक संदेश भेजा है, जिसमें उनसे पार्टी में बने रहने के लिए कहा गया है। कहा जा रहा है कि पटेल प्रदेश कांग्रेस की तरफ से तरजीह नहीं दिए जाने से नाराज हैं।



बता दें कि हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने अपने ट्विटर बायो से ‘कांग्रेस’ और अपनी प्रोफाइल पिक्चर से पार्टी के चिन्ह की तस्वीर हटा ली। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगर हार्दिक पार्टी छोड़ते हैं, तो यह कांग्रेस का नुकसान होगा। अटकलें लगाई जा रही थी कि पटेल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पटेल की ऐसी कोई योजना नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व से नाराज हैं।

हाल ही में पटेल ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए और राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने सफाई दी थी कि वह राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व से नाराज है। उन्होंने कहा था, ‘मैं राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से परेशान नहीं हूं। मैं प्रदेश नेतृत्व से परेशान हूं। मैं परेशान क्यों हूं? चुनाव आ रहे हैं और ऐसे समय में ईमानदार और मजबूत लोगों के साथ मिलकर काम किया जाना चाहिए। उन्हें पद दिया जाना चाहिए।’
सूत्रों के अनुसार पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें केवल कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष होने के बाद भी प्रदेश नेतृत्व की तरफ से लिए जा रहे फैसलों में उनकी राय नहीं ली जाती।’ खास बात है कि भाजपा में शामिल होने की बात इनकार के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पटेल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

Share:

Next Post

ब्रेकिंग: सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को सेशन कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

Wed May 4 , 2022
मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) में गिरफ्तार हुईं नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा (Navneet Rana and her husband Ravi Rana) को आखिरकार जमानत मिल गई है, राणा दंपति को 11 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ जमानत (Bail) दी […]