देश राजनीति

BJP-JJP गठबंधन सरकार पूरी तरह मजबूत: Dushyant Chautala

चंडीगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dipty CM Dushyant Chautala) ने कहा है कि राज्य की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार (BJP-JJP coalition government) पूरी तरह मजबूत है और दस मार्च को सदन में सभी बीजेपी, जेजेपी और सरकार के समर्थित निर्दलीय विधायक मजबूती के साथ कांग्रेस को जवाब देंगे और सरकार इसी तरह मजबूती के साथ पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।

डिप्टी सीएम ने कांग्रेसी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज अविश्वास की बातें करने वालों ने जनता से तो अपना विश्वास खोया ही है, वहीं आज उनका अपने संगठन से भी विश्वास उठ चुका है। उन्होंने कहा कि जम्मू में हुई जी-23 नेताओं की बैठक दर्शाती है कि ये लोग आंतरिक रूप से भी कमजोर हो चुके है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने जब अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात की तभी यह जगजाहिर हो गया क्योंकि आज विधानसभा में कांग्रेस के पास 30 विधायक (कालका विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर) है और अविश्वास प्रस्ताव के लिए कांग्रेसी अपने सभी 30 विधायकों का भी विश्वास नहीं जुटा पाए, इसमें भी तीन विधायकों ने प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह सब दर्शाता है कि आज कांग्रेस आंतरिक रूप से कितनी कमजोर हो चुकी है।


उन्होंने कांग्रेस से भी आग्रह करते हुए कहा कि वे भी महिला वक्ता के साथ शुरूआत करें। एक अन्य सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत 75 प्रतिशत रोजगार बिल, पंचायतों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी जैसे कई बड़े वायदे पूरे किए है और प्रदेश हित में यह निरंतरता इसी तरह जारी रहेगी। वहीं आगामी कालका और ऐलनाबाद के उपचुनाव के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी मिलकर दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह दोनों उपचुनाव गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा और जीतेगा भी। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए वित्त वर्ष में यानी 1 अप्रैल के बाद खुशखबरी मिल जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जबलपुर बनेगा रेडीमेड गारमेंट Manufacturing Hub

Mon Mar 8 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की संस्कारधानी जबलपुर रेडीमेट गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग (Jabalpur Readymade Garment Manufacturing) का हब बनने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की पहल पर यहां 60 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से गोहलपुर के लेमागार्डन में करीब 8 एकड़ क्षेत्र में जबलपुर गारमेंट एवं […]