बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मरना पसंद… CM पद जाने के बाद बोले श‍िवराज स‍िंह चौहान

भोपाल: मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ने के बाद श‍िवराज स‍िंह ने मीड‍ियो के सामने आकर अपना पक्ष रखा है. श‍िवराज स‍िंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं. उन्‍होंने कहा क‍ि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा. वो मेरा काम नहीं है और इसलिए मैंने कहा था क‍ि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. जो भी पार्टी मुझे काम देगी वो मैं करूंगा. श‍िवराज स‍िंह ने कहा क‍ि मेरे बारे में मैं कभी फैसला नहीं करता न कभी किया है जो भी करेगा हमारी पार्टी करेगी. मैंने नए मुख्यमंत्री से एक मांग की है जो कहने के लिए नहीं करने के लिए मुझे पेड़ जरूर लगाने दे. जमींन उपलब्ध कराते रहे.

श‍िवराज स‍िंह चौहान ने कहा क‍ि मैं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री बहुत-बहुत बधाई देता हूं अभिनन्दन देता हूं. हमारे वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे और उनका भी बहुत-बहुत अभिनन्दन है. मुझे पूरा विश्वास है की मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी काम तेजी से पूरा करेगी जो चल रहे है. उन्‍होंने कहा क‍ि मैं सैदेव उनको सहयोग करता रहूंगा. आज मेरे मन में संतोष का भाव है 2003 में उमा भारती जी के नेतृत्व भारी बहुमत से सरकार बनी थी. 2008 में हमने फिर से सरकार बनाई . 2013 में भी बहुमत से सरकार बनाई और 2018 में सीटों के मामले में पिछड़ गए थे लेक‍िन वोट ज्‍यादा मिले थे.


उन्‍होंने कहा क‍ि आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं, तो मुझे इस बात का संतोष है क‍ि 2023 में फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है. उन्‍होंने कहा क‍ि मुझे इस बात का भी संतोष है क‍ि जब मध्य प्रदेश हमें मिला था तब यह एक बीमारू और पिछड़े राज्‍य के रूप में मिला था. इन बरसों में मुझमें जितना समर्थ था, जितनी क्षमता थी मैंने ईमानदारी से कार्य किया अपने आपको झोका द‍िया. शिवराज ने कहा क‍ि नई सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी. मैं सदैव सहयोग करूंगा. उन्‍होंने कहा क‍ि विदाई के वक्त मुझे संतोष है कि 2023 में भाजपा की सरकार बनी. जीत में केंद्रीय योजनाओं के कारण और लाड़ली बहना का योगदान भी ज़बरदस्त था.

उन्‍होंने कहा क‍ि पार्टी मुझे जो भी काम देगी वह मैं करूंगा. मेरे बारे में मैं कभी फैसला नहीं करता न कभी किया है हमारी पार्टी करेगी. मैंने मुख्यमंत्री जी से एक मांग की है जो कहने के लिए नहीं करने के लिए मुझे पेड़ ज़रूर लगाने दे ज़मींन उपलब्ध कराते रहे.

Share:

Next Post

नए साल से सुक्खू सरकार शुरू करेगी ये खास योजना, लाखों लोगों को होगा फायदा

Tue Dec 12 , 2023
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. ऐसे में सुक्खू सरकार अब तक चुनाव से पहले दी 10 गारंटियों में से दो ही गारंटी पूरी कर पाई है. एक जहां ओल्ड पेंशन योजना लागू हुई है. वहीं. 600 करोड़ रुपये से अधिक स्टार्टअप योजना का भी आगाज […]