इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-बुधनी रेल लाइन और पश्चिमी रिंग रोड का विरोध

  • किसान बोले- कौड़ियों के भाव पर नहीं देंगे जमीन, बाजार मूल्य से चार गुना दें मुआवजा

इंदौर। इंदौर-बुधनी के बीच बिछाई जा रही नई रेल लाइन और इंदौर की पश्चिमी रिंग रोड का विरोध शुरू हो गया है। दोनों प्रोजेक्ट से प्रभावित किसान और भूस्वामी कौड़ियों के दाम पर अधिगृहीत की जा रही करोड़ों रुपए की जमीन का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि वर्तमान बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा सरकार को देना चाहिए।

बुधनी रेल लाइन से प्रभावित आक्रोशित किसानों ने नोटिसों की होली जलाई। किसानों ने चेतावनी दी कि हम कौड़ियों के भाव अपनी जमीनें नहीं देंगे। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने रेल लाइन से संबंधित देवास जिले के गांवों का दौरा किया और बैठकें लीं। किसानों ने कहा कि हमारे वोटों से बनी सरकार हमें ही कुचलने पर आमादा है। जो जमीन ली जा रही है, वह किसानों की पुश्तैनी जमीन है।


रिंग रोड के लिए भी दें पर्याप्त मुआवजा
पश्चिमी रिंग रोड से बरलई जागीर के किसान प्रहलाद डाबी और मोहनलाल डाबी ने बताया कि पहले हमारे गांव की जमीन शुगर फैक्ट्री के नाम पर ली गई। हतूनिया में बड़े पावर ग्रिड के लिए जमीन ली गई और खेतों से हाईटेंशन लाइन ले ली गई। वह जमीनें अब कोई लेने को तैयार नहीं है। सरकार को यदि जमीन चाहिए तो हर परिवार के शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी दे और बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दे।

Share:

Next Post

अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मरना पसंद... CM पद जाने के बाद बोले श‍िवराज स‍िंह चौहान

Tue Dec 12 , 2023
भोपाल: मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ने के बाद श‍िवराज स‍िंह ने मीड‍ियो के सामने आकर अपना पक्ष रखा है. श‍िवराज स‍िंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं. उन्‍होंने कहा क‍ि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा. वो मेरा काम नहीं है और […]