उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP Election: नहीं टाले जाएंगे UP चुनाव! कोरोना से जंग के लिए कैसी हैं तैयारियां? प्रेस कांफ्रेंस की दस बड़ी बातें

लखनऊ। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित समय पर चुनाव कराने की मांग की है। कुछ दलों ने कोविड प्रोटोकॉल के बिना पालन किए होने वाली रैलियों पर चिंता जताई है। आयोग ने कहा कि लगभग पार्टियां घनी आबादी वाले इलाके में बूथ नहीं चाहती हैं, ताकि कोरोना दिशानिर्देश का पालन किया जा सके।

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। उस पर काफी मेहनत हुई है। 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं।  नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं। 23.9 लाख पुरुष और 28.8 लाख महिला मतदाता हैं। 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें 19.89 लाख युवा मतदाता हैं यानी इनकी उम्र 18-19 साल हैं।


चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

  1. मतदाता जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की गई।
  2. जीएसटी, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट समेत तमाम विभागों से बातचीत की गई।
  3. प्रमुख सचिव डीजी पुलिस हेल्थ सेक्रेट्री से भी मुलाकात की है।
  4. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन से समय पर चुनाव होने की बात कही।
  5. कुछ राजनीतिक दलों ने रैलियों में कोरोना के उल्लंघन का भी जिक्र किया।
  6. पोलिंग बूथों पर महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की बात कही।
  7. प्रशासन के पक्षपाती रवैया की भी राजनीतिक पार्टियों ने शिकायत की।
  8. कुछ राजनीतिक पार्टियों ने उनकी पार्टियों की रैलियों पर रोक लगाने का भी जिक्र किया।
  9. रैलियों में हेट स्पीच और पेड न्यूज़ पर भी चिंता जाहिर की।
  10. भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया है।
Share:

Next Post

आजादी के 76 साल निकलने के बाद भी सडक़ नहीं

Thu Dec 30 , 2021
सांवेर के बूढ़ी बरलाई से पुवाड़ला तक के गांवों के लोग परेशान इंदौर। आजादी (Independence) के 76 साल बाद भी सांवेर विधानसभा (Sanwer assembly) के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां के लोगों को अभी तक सडक़ नसीब नहीं हुई है। इसको लेकर कई बार आंदोलन (Agitation) भी किए गए, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं […]