बड़ी खबर

सरकार अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेती है, तो 18 जून को बिहार बंद का ऐलान

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को अविलंब वापस लेने के सवाल पर बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने मोर्चा ले लिया है। इन संगठनों ने मोदी सरकार (Modi government) को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे। वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है।


सेना भर्ती जवान मोर्चा (army recruitment jawan morcha) के संयोजक राजू यादव, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, आइसा के महासचिव व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, इनौस के सम्मानित बिहार राज्य अध्यक्ष व डुमराँव विधायक अजीत कुशवाहा, इनौस के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने आज संयुक्त बयान जारी करके उक्त बातें कहीं।

छात्र-युवा नेताओं ने कहा कि यह योजना एक तरफ युवाओं के साथ क्रूर मजाक है तो दूसरी ओर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। सेना की पूरी सरंचना को तहस-नहस करने वाली इस योजना को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। सेना के रिटायर्ड अधिकारी भी इसकी खुलकर मुखालफत पर उतर आए हैं।

Share:

Next Post

नवाब मलिक और अनिल देशमुख को नहीं मिली विधानपरिषद चुनाव में वोट डालने की अनुमित

Fri Jun 17 , 2022
नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की एमएलसी चुनाव में वोट डालने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। दोनों नेताओं ने 20 जून को होने वाले MLC चुनाव में वोट डालने के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसे बॉम्बे […]