मध्‍यप्रदेश

MP: पुलिस थाने में चूहों की ‘पार्टी’, खाली कर दी 60 बोतल शराब; चट कर गए गांजा

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली थाने के मालखाने में पुलिस ने जब्त की गई शराब रखी थी. चूहों ने थाने में ऐसा आतंक फैलाया कि पुलिस ने भी अपना माथा पीट लिया. दरअसल, चूहों ने शराब की 60 बोतलें खारी कर दी. इतना ही नहीं थाने में रखा गांजा भी चूहे चट कर गए. इसके बाद पुलिस ने परेशान होकर चूहे को पिंजरे में कैद कर लिया. थाने में आतंक मचाने वाले कुछ चूहों को पकड़ने पुलिस जरूर हुई. अब इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है.


छिंदवाड़ा कोतवाली थाने में चूहों ने बेधड़क शराब पार्टी करते हुए पुलिस को चुनौती दी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर एक चूहे को पकड़ लिया. हालांकि बाकी चूहे थाने से फरार होने में कामयाब हो गए. बता दें कि पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त की गई अवैध शराब और सभी सामान थाने के मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है ताकि न्यायालय में सबूत के तौर पर पेश किया जा सके. इसी मालखाने में देसी शराब की बोतलें भी रखी थी. चूहों ने शराब की करीब 60 बोतलों पर धावा बोला. इस दौरान काफी शराब जमीन पर बिखर गई, लेकिन चूहे इसे भी पी गए.

पुलिस ने भी चूहों की चुनौती स्वीकार कर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान पुलिस ने एक चूहे को पिंजरे में कैद कर लिया. मालखाने में शराब की बोतल के अलावा जब्त किया गया दूसरा सामान और जरूरी कागजात भी रखे हैं. वहीं जब्त किया गांजा भी चूहे खा गए हैं और चूहे लगातार बाकी चीजें कुतर रहे हैं. चूहों से परेशान पुलिस ने पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए हैं. काफी मशक्कत के बाद एक चूहा पकड़ में आ गया. अन्य चूहों की तलाशी में पुलिस जुटी है. चूहे लगातार मालखाने में आतंक मचा रहे हैं और पुलिस परेशान है.

Share:

Next Post

अब समझ में आया, मुझे हनुमानजी ने इस क्षेत्र में भेजा है: विजयवर्गीय

Wed Nov 8 , 2023
इंदौर। भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (BJP candidate Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि मुझे इस क्षेत्र की सेवा के लिए हनुमानजी ने भेजा है। पितृ पर्वत पर शहर की सुरक्षा और विकास एवं विस्तार के आशीर्वाद के लिए जब हमने हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की तब इसी क्षेत्र से गुजकर हमने इस प्रण को पूरा किया […]