देश

गढ़चिरौली में लाखों के इनामी वाले नक्सलियों ने किया सरेंडर

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli of Maharashtra) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गढ़चिरौली के दो नामी और लाखों का इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. दोनों पर करीब 12 लाख का इनाम था. सरेंडर (surrender) करने वाले नक्सलियों ने नाम विकास सुकान्त विनोद पाड़ा और राजी देबो है. करीब 10 सालों से दोनों नक्सली संगठनों (Naxalite organizations) से जुड़े थे. गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस के सामने PLGA नक्सली संगठन के दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

दोनों पति-पत्नी (both husband and wife) हैं. दोनों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं और दोनों पर 12 लाख रुपए का इनाम महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की तरफ से रखा गया था. दोनों पति पत्नी नक्सलियों का क्षेत्र में काफी प्रभाव था. दोनों खतरनाक नक्सली माने जाते रहे हैं. एसपी अंकित गोयल ने बताया कि नक्सली करीब 10 साल से ज्यादा समय से नक्सली संगठनों से जुड़े हुए थे लेकिन नक्सलियों रक्त रंजित संदेश और खूनी कार्रवाई से वे परेशान होने लगे. इसके बाद दोनों ने इस खूनी विचारधारा को छोड़ने का मन बनाया और आज दोनों ने आत्मसमर्पन कर दिया.


महाराष्ट्र में गढ़चिरौली नक्सलियों का गढ़ है. हाल में पुलिस के साथ गढ़चिरौली में नक्सलियों का मुठभेड़ हुआ था जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल भी हो गए थे. जब गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी 60 कमांडो का एक दल गश्त लगा था तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कमांडो दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. उसके बाद कमांडो ने भी जवाबी कारर्वाई की थी.

इससे पहले अप्रैल में नक्सलियों ने गढ़चिरौली में हमला कर दो ग्रामीणों की भी हत्या कर दी थी. हालांकि दोनों ग्रामीण पहले नक्सली संगठन में रह चुके थे लेकिन बाद में वे संगठन से हटकर सामान्य जीवन जीने लगे. इसके बाद दोनों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी. दोनों की उम्र महज 20 वर्ष के आस पास थी. पिछले साल नवंबर में नक्सलियों के प्रमुख नेता मिलिंद तेलतुम्बड़े एनकाउंटर में मारा गया था. उसके साथ 25 नक्सलियों का भी सफाया हो गया था. तेलतुम्बड़े पर 50 लाख का ईनाम था.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चलाएगी विशेष अभियान, जानें क्या है तैयारी

Thu May 12 , 2022
नई दिल्ली: बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर अभी से ही अपनी तैयारी और रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए बीजेपी ने अपने कोर वोटरों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) खास तौर पर मुस्लिम वोट को अपने पाले में करने की कवायद […]