बड़ी खबर

मलप्पुरम में पीएफआई के पूर्व कार्यकर्ताओं के चार ठिकानों पर छापेमारी की एनआईए ने


तिरुवनंतपुरम । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) रविवार को प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व कार्यकर्ताओं (Former Workers) के मलप्पुरम में (In Malappuram) चार ठिकानों पर (Four Locations) छापेमारी की (Raided) । मलप्पुरम जिले के तिरुर और तनूर इलाकों में पूर्व पीएफआई कार्यकर्ताओं के चार आवासों पर छापेमारी की जा रही है।


मलप्पुरम जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें छापेमारी शुरू होने से ठीक पहले सूचित किया गया था। सुबह शुरू हुई छापेमारी एक साथ की जा रही है। इससे पहले, एनआईए ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई मुख्यालय, ग्रीन वैली पर छापेमारी की थी और उसे सील कर दिया था।

सितंबर 2022 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इस्लामी संगठन के अधिकांश अग्रणी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। पीएफआई देशभर में कई हत्या के मामलों में आरोपी है और भारत को इस्लामिक राष्ट्र में बदलने की दिशा में काम कर रहा था।

Share:

Next Post

राजभवन के सामने महिला ने बच्चे को दिया जन्म​​​​​, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस; नवजात की मौत

Sun Aug 13 , 2023
लखनऊ: लखनऊ में आज राजभवन के सामने एक महिला ने रोड पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। सड़क पर पैदा हुए नवजात को बचाया नहीं जा सका। दरअसल, रूपा नाम की महिला को आज दर्द हुआ, तो वो सिविल अस्पताल पहुंची। अस्पताल ने इंजेक्शन लगाकर महिला को वापस भेज दिया। घर पहुंचकर महिला […]