जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

शादी के नाम पर रुपये हड़प करने वाला पकड़ाया

  • मैरिज ब्यूरों में विज्ञापन देखकर करता था धोखाधड़ी

जबलपुर। मैरिज ब्यूरों में लड़कियों की शादी का विज्ञापन देखकर उनके परिवार वालों से लड़के का पिता बनकर शादी का झांसा देकर नौकरी के नाम पर हजारों हड़प करने वाले एक जालसाज को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रांझी टीआई आरके मालवीय ने बताया कि एसपी से कु. वंदना धुर्वे निवासी व्हीएफजे मड़ई ने लिखित शिकायत की थी कि उसने अपनी शादी का विज्ञापन गोडवाना मैरिज ब्यूरो में दिया था। सूरज लाल टेकाम निवासी लीलामेटा कवई टोला बालाघाट नेें उक्त विज्ञापन देखकर एक दिन उसके पिताजी को मोबाइल पर फोन किया और स्वत: पिता बनकर बात किया बोला कि मुझे अपनी लड़के की शादी करना है और उसने विज्ञापन में उसे देखा है और शादी करना चाहता है तो उसके पिता ने कहा कि पहले आप आकर मेरी लड़की देख लो। तब मार्च 2021 में सूरज लाल टेकाम उसे देखने मेरे घर आया तथा अपने आप को जिला पंचायत सागर में लेखापाल के पद पर नौकरी करना बताते हुये उसे उसके घर के सभी सदस्यों के सामने देखा और शादी के लिये पसंद कर हां बोल दिया। इसके बाद घर के सभी सदस्यों से बातचीत कर परिचय करता रहा तथा शादी के लिये पुन: हां कहकर उसका मोबाइल नम्बर लेकर चला गया था। कुछ दिन बाद उससे फोन पर बात करने लगा जिससे उसकी फोन एवं फेसबुक पर बातचीत होने लगी थीं एक दिन उसे फोन करके कहा कि सागर जिला पंचायत में फील्ड वर्क के लिये वैकेन्सी निकली है। जिसमें तुम्हारे भाई आशीष की नौकरी लगवा दूंगा, तो उसने पूछा कि इसके लिये क्या करना पड़ेगा, तो सूरज ने बताया कि इसके लिये अनुभव प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा, जिसके लिये 5 हजार रूपये लगेंगे, तो उसने सूरज की बातों में आकर सूरज द्वारा बताये हुये एकाउंट में 5 हजार रूपये12 मार्च को ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद अप्रैल माह में सूरज लाल टेकाम ने फोन कर कहा कि 5 हजार रूपये फार्म भरने के लिये लंगेंगे तो उसने पुन: एकाउंट में 5 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये, कुछ दिनों तक नौकरी के सम्बंध में कोई जानकारी न मिलने पर उसने 2 बार सूरज को फोन लगाया, तो सूरज लाल टेकाम उससे और रूपयों की मांग करने लगा। तब उसे सूरजलाल टेकाम पर कुछ शंका हुई। इसी बीच फेस बुक आईडी में एक रेश्मा नाम की लड़की का मैसिज पढ़ा जिसमें लिखा था कि यह मैरिज ब्यूरो में लड़कियों की शादी का विज्ञापन देखकर उनके परिवार वालों से पिता बनकर बाते करता है और परिवार में शादी तय करने का झंासा किसी भी बहाने से पैसा एंैठता है। सूरज लाल तेकाम ने उससे शादी करने के नाम पर परिचय बढ़ाकर उसके भाई आशीष की नौकरी लगाने के नाम पर 10 हजार रूपये लेकर धोखाधडी की हैॅ। पुलिस ने बालाघाट में थाना रूपझर पुलिस की मदद से पतासाजी कर दबिश देते हुये आरोपी सुरेश उर्फ सूरज लाल टेकाम पिता अमी लाल टेकाम उम्र 28 वर्ष निवासी लीलामेटा, थाना रूपझर जिला बालाघाट को गिरफ्तार किया है।

Share:

Next Post

शराब के लिये रुपये न देने पर युवक की जांघ में घोंपे चाकू

Mon Jul 12 , 2021
अधारताल हरदौल चौक में बीती देररात वारदात जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत हरदौल चौक में अपने दोस्तों के साथ बैठे एक युवक से दो तत्वों ने शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की। युवक के रुपये देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने अपनी जेब से चाकू निकाला और युवक की दाहिने पैर की […]