विदेश

Rafah से फिर भागने को मजबूर फिलिस्तीनी, Israel ने दिया शहर खाली करने का आदेश

येरुसलम (Jerusalem)। इजराइल (Israel) ने अमेरिका (America) और अन्य देशों की ओर से बढ़ते दबाव को दरकिनार करते हुए अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने के लिए गाजा (Gaza) के दक्षिणी शहर राफा (southern city Rafah) को खाली करने का नया आदेश जारी किया है, जिसके चलते हजारों और लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है। इजराइल की सेना (Israel’s army) ने यह भी कहा कि वह तबाह हुए उत्तरी गाजा में घुस रही है, जहां उसके दावे के अनुसार आतंकवादी समूह हमास फिर से संगठित हो गया है। इजराइल ने अब राफा के पूर्वी तिहाई हिस्से को खाली करा दिया है, जिसे गाजा में आखिरी शरणस्थली माना जाता है।


संयुक्त राष्ट्र (United Nations) और अन्य ने चेतावनी दी है कि इजराइल की योजना के अनुसार राफा पर पूरी तरह से आक्रमण होने से मानवीय कार्य ठप हो जाएंगे और हताहतों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। चौदह लाख से अधिक फलस्तीनियों (गाजा की आधी आबादी) ने राफा में शरण ले रखी है, जिनमें से अधिकांश इजराइल के हमलों से बचकर आए हैं। राफा छोड़कर लोग उत्तरी गजा जाने को मजबूर हैं, जहां कई क्षेत्र पहले ही इजराइली हमलों में तबाह हो चुके हैं। सहायता एजेंसियों का अनुमान है कि 1,10,000 लोग शनिवार को जारी आदेश से पहले ही जा चुके हैं।

राफा छोड़ रहे लोग
राफा के निवासी हनान अल-सतारी ने कहा, ‘हम यहां क्या करें? क्या हम तब तक इंतजार करें जब तक सभी मर नहीं जाते? इसलिए हमने जाने का फैसला किया है। यह बेहतर है।’ राफा शहर से पहले विस्थापित हो चुके अबू यूसुफ अल-देरी ने कहा, ‘गाजा में कोई स्थान इजराइली सेना से बचा हुआ नहीं है। वे हर चीज को निशाना बनाते हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह राफा पर आक्रमण के लिए इजराइल को हथियार नहीं देंगे।

अमेरिका और इजरायल में ठनी
अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि इस बात के ‘पर्याप्त’ सबूत हैं कि जिस तरह से इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध लड़ा है, उसमें नागरिकों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हुआ है। इसके जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार ओफिर फॉक ने एपी को बताया कि इजराइल सशस्त्र संघर्ष के कानूनों के अनुसार कार्रवाई करता है और सेना नागरिकों को हताहत होने से रोकने के लिए व्यापक कदम उठाती है, जिसमें लोगों को सैन्य अभियानों के प्रति सचेत करना भी शामिल है।

Share:

Next Post

Trailer Release: Panchayat 3 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, फुलेरा गांव में चले थे जमकर लाठी-डंडे

Sun May 12 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video)की सुपरहिट वेब सीरीज(web series) ‘पंचायत’ के फैंस के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे वक्त ‘पंचायत सीजन 3’ (‘Panchayat Season 3’)के रिलीज का दर्शक बेसब्री (audience impatient)से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जहां इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आई है […]