307 के मामले 11 फरारियों का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

  • बदमाश खुलेआम दे रहे धमकी ऑडियो वायरल
  • धमकी- ट्रैक्टर को उड़ा देंगे तुम्हारी भुर्जी बना देंगे
  • खौफ के साए में देवरीवासी, गुंडे बदमाशों को नहीं पुलिस का डर

विजय सिंह जाट गुना। जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम तिंदारी में हुए हत्या के प्रयास मामले में जहां पुलिस ने 11 आरोपियों पर नामजद एफआईआर की थी वहीं अब फरार आरोपी आम लोगों को मोबाइल पर खुलेआम धमकियां देने से नहीं चूक रहे हैं मामला दर्ज होने के बाद सभी 11 आरोपी फरार हैं जिनका आरोन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है जबकि गुंडे बदमाश खुलेआम धमकियां दे रहे हैं,पंचायत चुनावों रंजिश भुनाने के मामले में नामचीन कुख्यात गुंडे ने चुनाव जीतकर तिंदारी गांव पहुंचकर बंजारा समुदाय के एक घर में घुसकर जमकर धारदार हथियारों से मारपीट की मामले में 11 नामजद आरोपियों 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया।

मामले में कुख्यात गुंडे बदमाश सहित 11 फरार।
आरोन के तिंदारी मारपीट कांड में राजू रघुवंशी, रघुवीर रघुवंशी, रविंद्र रघुवंशी, अभिषेक रघुवंशी, भास्कर रघुवंशी, शैलेंद्र रघुवंशी, नितिन रघुवंशी, गोपाल रघुवंशी, देवी सिंह बंजारा, धस्सी बंजारा, छतर सिंह बंजारा सभी आरोपियों पर आरोन थाने में धारा 307, 452, 324, 323, 294, 506, 147, 148, 149 पर मामला पंजीबद्ध है।

धमकी भरा ऑडियो वायरल।
फरार आरोपियों ने देवरी के एक ग्रामीण के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी कि अगर उनके ट्रैक्टर में बैठोगे तो अंजाम बुरा होगा, तुम्हारी भुर्जी बना देंगे, ट्रैक्टर को भी उड़ा देंगे, सभी को बता देना राजू भाई साहब ने बोला है। इस धमकी के बाद ग्रामवासी काफी खौफ ज्यादा है जबकि पुलिस को फरार आरोपी काफी दबिशों के बाद भी नहीं मिल रहे हैं।

इनका कहना है
वायरल ऑडियो की जानकारी है,मामले में आरोन पुलिस आरोपियों को पकडऩे लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे, राजू रघुवंशी को जिलाबदर करने की कार्यवाही भी प्रगति पर चल रही है, जिलेभर में गुंडे बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा हर हाल में कड़ी कार्यवाही होगी।
पंकज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक गुना।

Leave a Comment