आचंलिक

नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत 6 पार्षदों को थमाया नोटिस

  • भारतीय जनता पार्टी ने लिया एक् शन, 7 दिन में मांगा जवाब

गुना। नगरपालिका गुना अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मतदान करने वाले 6 पार्षदों को भाजपा ने नोटिस जारी कर दिया है। इनमें नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। इनसे 7दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही पूछा है कि इस कदाचरण के लिए क्यों न आपको छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाए। अगर उक्त समयावधि में जवाब नहीं दिया गया, तो पार्टी एकपक्षीय कार्रवाई करेगी। दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में गुना नगरपालिका के 37 वार्डों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के 19 पार्षद जीते थे, जबकि कांग्रेस के 12 और छह निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। इस तरह अध्यक्ष के लिए भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया था, तो भाजपा ने छह निर्दलीयों को भी पार्टी में शामिल कर लिया था। इससे भाजपा के पास 37 में से 25 पार्षद हो चुके थे। इसके बाद अध्यक्षी के दावेदार सक्रिय हुए और प्रदेश से केंद्र तक पहुंच बनाई। पार्टी ने भी तमाम स्तर पर नपा अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की।


बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को मिले थे 25 में से नौ वोट
नपाध्यक्ष के लिए कलेक्ट्रेट में मतदान शुरू हुआ, जिसमें भाजपा ने सुनीता रविंद्र रघुवंशी को अधिकृत उम्मीदवार बनाया। लेकिन सविता अरविंद गुप्ता ने भी फार्म भर दिया था, तो कांग्रेस से रश्मि रजनीश शर्मा प्रत्याशी थीं। इधर, नाम वापसी का समय भी निकल गया, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने फार्म वापस नहीं खींचा। पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मगर जब परिणाम घोषित हुआ, तो कांग्रेस की रश्मि शर्मा को 13, सविता गुप्ता को 13 और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार सुनीता रघुवंशी को नौ मत प्राप्त मिले।

Share:

Next Post

रजामंदी से निपटे सैकड़ों मामले

Sun Nov 13 , 2022
नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन सिरोंज। शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिसमें आपसी सहमति से सैकड़ों प्रकरण में समझौता हुआ लोक अदालत में सबसे ज्यादा मामले बिजली वितरण कंपनी ,नगरपालिका तथा बैंकों के निराकृत हुए साथ इनकी वसूली भी कराई गई।नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र […]