आचंलिक

पुलक सागर जी की प्रेरणा से हरियाली महोत्सव मनाया

  • कार्यक्रम में महिला जागृति मंच आष्टा में प्रथम पुरस्कार जीता

आष्टा। आचार्य श्री पुलक सागर जी की प्रेरणा से संचालित पुलक मन्च परिवार इंदौर के तत्वाधान में सावन हरियाली महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह* कार्यक्रम जाल सभा ग्रह इंदौर में आयोजित किया गया जिसमे पुलक परिवार के सभी शाखाओ ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई, रा.जैन महिला जागृति मन्च आष्टा ने भी इस भव्य आयोजन में भाग लिया ,इन सभी शाखाओ की प्रस्तुति में राखी सजाओ प्रतियोगिता में आष्टा महिला जागृति मन्च ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया , क्विन कॉम्पिटिशन में खुशी मोहित कासलीवाल ने सेकंड पोजिशन पर आकर महिला जाग्रति मंच आष्टा के नाम गौरवान्वित किया तीसरे राउंड में डांस कॉम्पिटिशन में भी महिला जागृति मन्च पुलक परिवार ने सेकंड स्थान प्राप्त किया।


बेस्ट सोलह श्रृंगार में भी खुशी मोहित कासलीवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया…
जैसे सावन के माह में प्रकृति और हरियाली के बीच बादल छाए रहते है वैसे ही सभी प्रतियोगिताओ में इंदौर जाल सभागृह में आष्टा पुलक परिवार जागृति मन्च छाया रहा ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती अनामिका बाकलीवाल ने किया 7 आगन्तुक अतिथियों ने आष्टा मंच की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी गोपी सेठी एवम सभी मेम्बर्स को उनके प्रतिभाओ को लेकर काफी सराहना कि औऱ सभी मेम्बर्स को बधाई दी ! मंच के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सेठी ,श्रीमती रानी बडज़ात्या, राशि जैन पोरवाल, खुशी कासलीवाल, दीपा कासलीवाल रंजना जैन ,दीप्ति जैन ,रीना जैन ,ममता जैन ,गुंजन जैन, स्वेता जैन, अपूर्वा जैन ने भाग लिया।

फ़ोटो-५,६

Share:

Next Post

307 के मामले 11 फरारियों का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

Fri Jul 22 , 2022
बदमाश खुलेआम दे रहे धमकी ऑडियो वायरल धमकी- ट्रैक्टर को उड़ा देंगे तुम्हारी भुर्जी बना देंगे खौफ के साए में देवरीवासी, गुंडे बदमाशों को नहीं पुलिस का डर विजय सिंह जाट गुना। जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम तिंदारी में हुए हत्या के प्रयास मामले में जहां पुलिस ने 11 आरोपियों पर नामजद एफआईआर […]