भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नगर पालिका के तत्वाधान में आयोजित किया गया सुरक्षित सीहोर अभियान

  • सीएम ने बताए जीवन में बीमा का महत्व

सीहोर। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका के तत्वाधान में शहर के मंडी स्थित अटल पार्क में केन्द्र प्रवर्तित बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत सुरक्षित सीहोर अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीसी के माध्यम से प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षित सीहोर अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। अभियान के दौनान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित पार्षद और नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा सभी युवाओं से अपने परिवार और आसपास के सभी पात्र लोगों का बीमा कराने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने इस कार्यक्रम में स िमलित हुए सभी शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को स्वयं तथा अपने परिजनों का पात्रता अनुसार बीमा कराने के साथ ही समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमा कराने तथा बीमा अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की शपथ दिलाई। सुरक्षित सीहोर अभियान की शुरुआत एक फरवरी से कर दी गई। इसमें जिले के करीब 5 लाख लोगों का बीमा कराया जाएगा। शुरुआत में 500-500 लोगों के बीमा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शहरी क्षेत्रों के अलावा गांवों के लोगों को भी इसका फायदा दिलाया जाना है। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार कर दी गई है।

Share:

Next Post

धूप निकलते ही गायब हो रही सर्दी... तीन दिन बाद फिर बदलेगा मौसम

Tue Feb 7 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम सामान्य हो गया है। सर्दी का अहसास कम होने लगा है। धूप निकलते ही ठंडक न के बराबर हो गई है। सुबह-शाम के वक्त सर्दी लग रही है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी हो गया है। जो पारे को ऊपर ले जा रहा है। वर्तमान में कई जिलों में दिन का […]