विदेश

पाकिस्तान में रोटी को तरसे लोग, गेहूं व आटे की चोरी रोकने के लिए धारा 144 लागू

पेशावर। पाकिस्तान में कंगाली के कगार पर पहुंच गया है। हालात इतने खराब हैं कि लोग रोटी को तरस रहे हैं आटे की तस्करी शुरू हो गई है! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आटे की तस्करी व चोरी रोकने के लिए पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए बाकायदा सरकारी आदेश जारी किए हैं। दरअसल पाकिस्तान में रमजान के महीने से ही आटे की किल्लत बनी हुई है। पाकिस्तान में आटे की मिल्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में आटे की भारी कमी हो गई है।


पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ब्लूचिस्तान में गेहूं की पैदावार होती है। चूंकि पाकिस्तान में आटे की किल्लत है, ऐसे में ब्लूचिस्तान की सरकार के खाद्य विभाग ने राज्य में पैदा हुए गेहूं या आटे की तस्करी रोकने के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि अगले गेहूं की पैदावार के मौसम तक राज्य में आटे की किल्लत ना हो, इसके लिए सरकार ने यह फैसला किया है।

पाकिस्तान में हालात इतने खराब हैं कि वहां खाने पीने के आधारभूत सामान की भी भारी किल्लत हो रही है। पाकिस्तान में आटे और चीनी के भाव आसमान छू रहे हैं। बढ़ती महंगाई पाकिस्तान की गरीब जनता के मुंह का निवाला छीन रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लूचिस्तान में चीनी का भाव 130-200 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं 20 किलो आटे की कीमत 2600-4000 रुपए तक पहुंच गई है।

Share:

Next Post

सतवास में गोलीबारी, रंजिश में दो का कत्ल

Sun Jun 11 , 2023
सतवास। देवास जिले के सतवास के ग्राम गोला में दो परिवारों के बीच में पुरानी रंजिश के चलते हुई गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना आज सुबह 9 बजे ग्राम गोला में हुई जहां जाट समाज के गोदारा व देदढ़ परिवार के बीच पुरानी रंजिश में चला आ रहा विवाद […]