बड़ी खबर

सीमा हैदर आज हिंदू बनी, कल क्रिश्चियन बन सकती है, पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई महिला पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक में वो खूब इंटरव्यू दे रही हैं। सीमा भारत में सभी हिंदू रीति रिवाजों का भी पालन कर रही हैं। लेकिन अब सीमा हैदर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर को बचपन का दोस्त बता रही है।

सीमा आज हिंदू है, कल को क्रिश्चियन भी बन सकती
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी युवती कहती है कि वह सीमा हैदर की हरकतों से अच्छे से वाकिफ है और उसे क्रिकेट बहुत पसंद है। इसके अलावा पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर को धोखेबाज बता रही है और कह रही है कि वह हिंदुओं और पाकिस्तान के साथ धोखा कर रही है।

वीडियो में पाकिस्तानी युवती ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीमा हैदर आज हिंदू बनी है, कल वह क्रिश्चियन भी बन सकती है, क्योंकि वह बहुत बड़ी धोखेबाज है। युवती ने दावा किया कि सीमा के काफी दोस्त हैं और हर किसी के साथ वह ऐसा ही करती है। सीमा हैदर ने भारत में जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी, लेकिन अब वहां जाकर उसने नया ड्रामा शुरु कर दिया है।


पाकिस्तानी युवती ने सचिन को दी सलाह
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी युवती ने सीमा हैदर के पति सचिन मीणा को भी सलाह दी है। पाकिस्तानी युवती ने कहा कि सचिन आप उससे बचकर रहना, वह बहुत बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड है। उससे दूर रहें। उसने कई लोगों को धोखा धोखा दिया है और वह सचिन के परिवार को भी धोखा देगी।

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पब्जी गेम से शुरू हुई थी। इसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत आ गई। भारत आने पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन अब उसे जमानत मिल गई और वह सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है। सीमा हैदर पूरी तरीके से यहां पर हिंदू रीति रिवाज का पालन कर रही है और सिंदूर लगा रही है। इसके साथ ही उसने बोला है कि उसने नॉनवेज छोड़ दिया है और वह प्याज और लहसुन का भी सेवन नहीं कर रही है।

Share:

Next Post

सुरक्षा परिषद में बदलाव की जरूरत, चीन को छोड़ पूरी दुनिया चाहती है भारत को स्थायी सदस्यता मिले

Sat Jul 15 , 2023
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्यों में भारत भी शामिल था। अब तक यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का आठ बार सदस्य रह चुका है। आखिरी बार 2021-22 में अस्थायी सदस्य बना था। मगर पूरी योग्यता और व्यापक समर्थन के बावजूद अब भी स्थायी सदस्यता की बाट जोह रहा है। गौरतलब है कि स्थायी […]