देश

सीमा हैदर ने पहली बार पति सचिन के लिए किया कुछ ऐसा, बोलीं- ‘सपना सच हुआ, पहले पाकिस्तान में…’

नई दिल्ली: पाकिस्तानी महिला (pakistani woman) सीमा हैदर (Seema Haider) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने सोशल मीडिया चैनल पर वह अपने और अपने भारतीय पति सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ वीडियो शेयर करते रहती हैं। सीमा हैदर ने 2 जनवरी को अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए अवैध तरीके से भारत में आई थीं। तब से सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में उनके घर में रह रही हैं। अब सीमा हैदर ने भारत में पहली बार सचिन मीणा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

सीमा हैदर ने खास अंदाज में मनाया पति सचिन का जन्मदिन
सीमा हैदर ने खास अंदाज में पति सचिन मीणा का जन्मदिन मनाया है। सीमा हैदर के शेयर किए गए वीडियो में सचिन के साथ-साथ उनका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।


वीडियो में सीमा हैदर कहती हैं, ‘नमस्कार राधे-राधे, आज हमने मीणा जी का जन्मदिन मनाया, हमें बहुत-बहुत अच्छा लगा। क्योंकि मैं पहले पाकिस्तान में मनाया करती थी इनका जन्मदिन, लेकिन आज हमने साथ मनाया। जो सपने थे वो सच हो गए हैं। और आज मैं बहुत-बहुत खुश हूं।’

फिर से मां बनने को लेकर भी सीमा हैदर चर्चाओं में!
सीमा हैदर और सचिन मीणा इन दिनों माता-पिता बनने को लेकर भी चर्चाओं में हैं। सीमा हैदर ने कहा है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं और 2024 उनके लिए खुशखबरी लेकर आएगा। सीमा हैदर पहली बार सचिन मीणा से 2019 में ऑनलाइन शूटिंग गेम PUBG पर मिली थीं। दोनों ने मार्च 2023 में नेपाल के एक हिंदू मंदिर में शादी की थी। जिसके बाद सीमा भारत आईं।

Share:

Next Post

ट्रकों की हड़ताल से गड़बड़ाई सप्लाई चेन, कई शहरों में फ्यूल-सब्जियों की किल्लत

Tue Jan 2 , 2024
नई दिल्ली: हिट एंड रन कानून (hit and run law) के विरोध में देशभर (nationwide) में ट्रक ड्राईवरों (truck drivers) ने चक्का जाम (traffic jam) कर दिया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) की इस हड़ताल (strike) के देश की सप्लाई चैन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में तेल, […]