मनोरंजन

‘जवान’ देखने के लिए शाहरुख खान ने दी फैंस को कसम, बोले- बेकरार हो गए, अब…

मुंबई: ‘जवान’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. मूवी को लेकर किंग खान के फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर दिख रहा है. फैंस ने ढोल-ताशा के साथ जश्न मना रहे हैं. मूवी से शाहरुख के सीन्स फैंस वायरल कर रहे हैं. एक्शन एंटरटेनर मूवी ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है, ये एक बार फिर से तय है. पहले शो के बाद अब शाहरुख खान ने फैंस को फिल्म देखने के लिए कसम दे डाली है.

‘पठान’ के बाद किंग खान ‘जवान’ बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार हैं. जिस तरह से एडवांस बुकिंग आंकड़े हैं और फिल्म को लेकर हाईप है, उसे देख कहा जा सकता है कि ‘जवान’ पर भी करोड़ों की बारिश होने वाली है. लेकिन, इसके बाद भी शाहरुख खान ने फैंस को फिल्म देखने के लिए कसम दे दी.


शाहरुख खान ने क्या किया ट्वीट
शाहरुख खान ने अब से कुछ देर पहले खास अंदाज में एक ट्वीट किया. उन्होंने जवान के पोस्टर के साथ लिखा- ‘बेकरार हो गए अब तो आ ही जाइए… घर वालों को भी साथ लाइए.’ आपको हमारी कसम!!!

आप सभी के लिए हमारे प्यार की पेशकश के साथ तैयार हूं. आशा है आप सभी का मनोरंजन हुआ होगा! ‘जवान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज हुई है.

सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के मॉर्निंग शोज देख रहे फैंस ने मूवी के सीन्स वायरल हो रहे हैं. फिल्म के रिव्यूज काफी अच्छे आ रहे हैं और फिल्म फुल एंटरटेनमेंट बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर फैंस ने किंग खान की मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया है.

Share:

Next Post

MP Election: बीजेपी की राह आसान नहीं, रूठे नेताओं के 'पलायन' सहित कई चुनौतियां

Thu Sep 7 , 2023
भोपाल: वर्ष 2023 के अंत में मध्‍य प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव ( MP Assembly elections) को आम चुनाव 2024 के पहले ‘सेमीफाइनल’ की तौर पर देखा जा रहा है. इस वर्ष जिन राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें हिंदी बेल्‍ट के मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ प्रमुख हैं. इसके […]