बड़ी खबर

गहन विचार-विमर्श के बाद सिद्धरमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री और शिवकुमार उप मुख्यमंत्री घोषित


नई दिल्ली । कांग्रेस आलाकमान (Congress Highcommand) ने गहन विचार-विमर्श के बाद (After Extensive Deliberations) गुरुवार को पार्टी के दिग्गज नेता (Veteran Party Leader) सिद्दारमैया (Siddaramaiah) को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री (Next Chief Minister of Karnataka) और प्रदेशाध्यक्ष (State President) डी.के. शिवकुमार (DK Shivakumar) को उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) घोषित किया (Declared) ।


पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने घोषणा की कि उन्होंने (कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे) सिद्दारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। सिद्दारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे। डी.के. शिवकुमार राज्य में एकमात्र उपमुख्यमंत्री होंगे और लोकसभा चुनाव तक वह केपीसीसी अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को होगा।

नई दिल्ली पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल के साथ कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस के पक्ष में शानदार जीत के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, यह चुनाव कर्नाटक में गरीब बनाम अमीर के बीच था। पूरे गरीब लोग और मध्यम वर्ग के लोग कांग्रेस के साथ खड़े थे। हमारे नेतृत्व, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य लोगों ने इस जीत को बनाने के लिए बहुत मेहनत की।

वेणुगोपाल ने कहा कि खड़गे ने चुनाव की निगरानी के लिए कर्नाटक में एक महीना बिताया, जबकि राहुल और प्रियंका गांधी ने राज्य का व्यापक दौरा किया। उन्होंने कहा, हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाह और अभियान में उनकी उपस्थिति ने हमारी संभावनाओं को मजबूत किया और हमारे कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्हें धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द नहीं है।

वेणुगोपाल ने कहा, खड़गे ने वरिष्ठ नेताओं के साथ गंभीर परामर्श किया और सिद्दारमैया और शिवकुमार के साथ चर्चा की। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विचार लिए। अंत में मुख्यमत्री के मुद्दे पर निर्णय लिया। उन्होंने मुझे मीडिया और कर्नाटक के लोगों को अपने निर्णय की घोषणा करने के लिए कहा। वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि 13 मई को मतदान के नतीजे घोषित किए गए थे और 14 मई को हमने सीएलपी बैठक की थी, सीएलपी बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक थे। उन्होंने कहा, 14 मई की रात और 15 मई की सुबह उन्होंने विधायकों के साथ आमने-सामने बैठक की। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने पार्टी प्रमुख को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

वेणुगोपाल ने कहा, हम सर्वसम्मति में विश्वास करते हैं, तानाशाही में नहीं। पिछले तीन दिनों से हम आम सहमति के लिए काम कर रहे थे और वरिष्ठ नेताओं का एक समूह बना हुआ है। सिद्दारमैया हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने कांग्रेस के लिए बहुत योगदान दिया व अथक रूप से काम किया। उन्होंने कहा, डी. के. शिवकुमार एक गतिशील नेता हैं। उन्होंने पार्टी के कैडर में जोश भर दिया। जहां-जहां गैप था, वह वहां पहुंचे और गैप भर दिया। दोनों नेता कर्नाटक की बड़ी संपत्ति हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी इच्छा होती है कि वह मुख्यमंत्री बने, जो गलत नहीं है। वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजेगी।

सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमारे हाथ एकजुट रहेंगे.. और हम एक परिवार की तरह काम करेंगे। सिद्दारमैया ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए कांग्रेस एक परिवार की तरह काम करेगी। सिद्धारमैया ने कहा, सरकार जन समर्थक, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन भी सुनिश्चित करेगी।

राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, जिन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया गया है, ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के हित में इस फैसले को स्वीकार किया है। पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, पार्टी आलाकमान ने फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के व्यापक हित में फैसला लिया है। लगातार तीन दिनों तक बैक टू बैक मीटिंग करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्दारमैया को शीर्ष पद के लिए और शिवकुमार को डिप्टी बनाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया।

Share:

Next Post

NSG-MARCOS की तैनाती से लेकर एंटी ड्रोन सिस्टम तक, जी20 समिट के लिए अलर्ट पर श्रीनगर

Thu May 18 , 2023
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी20 सम्मेलन होना है. इस समिट को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे जम्मू-कश्मीर को अलर्ट पर रखा गया है. श्रीनगर में जी20 की पर्यटन कार्य समूह की बैठक होनी है. ये बैठक 22 से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी. इस […]