बड़ी खबर

सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल कर दिया नामांकन


जयपुर । सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को राजस्थान से (From Rajasthan) राज्यसभा के लिए (For Rajya Sabha) नामांकन दाखिल कर दिया (Filed Nomination) । कांग्रेस ने कैंडिडेट की लिस्ट में सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनान का उम्मीदवार बनाया है। सोनिया की कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं। नामांकन भरते समय उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे।


राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।चुनाव आयोग इसके लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।15 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है।27 फरवरी को ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।2024 में राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर होने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा इस फैसले से हमें ताकत मिलेगी,हम मल्लिकार्जुन खड़गे और आपके नेतृत्व में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे…हम कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया था। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने अलग-अलग प्रस्ताव भेजे थे।

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का तर्क है कि सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने से यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है।

सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है। जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया जी उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं। राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे तब भी सोनिया जी उनके साथ रहीं. मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया जी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है।

यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने एवं केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया ने एनएसी चैयरपर्सन के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की रक्षा कर मजबूती से पैरवी की। आज उनके राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है और इस घोषणा से सारी पुरानी यादें भी ताजा हो गई है।

Share:

Next Post

एमएसपी को लेकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने से यूपीए सरकार ने कर दिया था इंकार

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्ली । यूपीए सरकार (UPA Government) ने एमएसपी को लेकर (Regarding MSP) स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट (Swaminathan Commission Report) को लागू करने से इंकार कर दिया था (Had Refused to Implement) । एक तरफ किसान आंदोलन 2.0 के शुरू होते ही कांग्रेस इसके समर्थन में नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस के नेता राहुल […]