व्‍यापार

‘AI के चलते नौकरियां जाने की बातें बकवास’, आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कही यह बात

चेन्नई। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इन बातों को पूरी तरह बकवास करार दिया है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की वजह से भारत में नौकरियां छिन रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री का कहना है कि सच्चाई यह है कि एआई कार्य विशेष पर फोकस करता है और मानव व्यवहार की नकल कर किसी काम को अधिक कुशलता के साथ किया जाना संभव बनाता है।

उन्होंने कहा, माफ कीजिए लेकिन इस बारे में मेरी यही राय है। 1999 में पूरा साल यही सुनते बीता था कि वाई2के (वर्ष 2000) कैसे दुनिया को एकदम उलटकर रख देगा। फिर, सुनता हूं कि एआई हमारी नौकरियां खा लेगा। जाहिर है कि कुछ ऐसे लोग हैं जो किसी भी नए बदलाव की स्थिति में खामियां ही ढूंढ़ते हैं। एआई कोई नौकरी नहीं छीनने जा रहा। यह सब एकदम बेकार की बात है।


केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर चेन्नई में सोसायटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) में पूरी तरह स्वचालित अत्याधुनिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस एंड कंपैटिबिलिटी लैबोरेट्ररी का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सरकार एक डाटा सेट प्रोग्राम पर काम कर रही है, जिसमें सरकार की तरफ से अज्ञात डाटा भारतीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता शोधकर्ताओं और स्टार्ट-अप को उपलब्ध कराया जाएगा। ये वो डाटा सेट है जिसे चुनींदा आधार पर पेश किया जाएगा और जिसे पांच कार्यों के लिए डिजाइन मंत्रालय की तरफ से तैयार किया गया है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के कराची में एक आदमी ने महिला पर किया हमला, सिंध के CM ने तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

Sun Jul 9 , 2023
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में एक व्यक्ति ने पहले महिला को आपत्तिजनक इशारे किए फिर उस पर हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद वायरल हो गई। सिंध के मुख्यमंत्री और […]