इंदौर न्यूज़ (Indore News)

15 फीसदी महंगा आ गया डबल डेकर ओवरब्रिज का टेंडर

  • प्राधिकरण की कंसल्टेंट फर्म ने 139 करोड़ आंकी थी कीमत, मगर टेंडर 159 करोड़ से ज्यादा के मिले, नतीजतन रीटेंडर प्रक्रिया में जाना पड़ेगा

इंदौर (Indore)। प्राधिकरण द्वारा लवकुश चौराहा (लवकुश चौराहा) पर इंदौर-उज्जैन रोड पर जो डबल डेकर विशाल ओवरब्रिज बनवाया जा रहा है उसके टेंडर 15 फीसदी अधिक महंगे आ गए हैं। प्राधिकरण ने जो कंसल्टेंट फर्म का चयन किया है उसने लगभग 139 करोड़ की लागत का अनुमान लगाते हुए टेंडर आमंत्रित करवाए थे। मगर अभी प्राधिकरण को इसस डबल डेकर ओवरब्रिज के लिए दो फर्मों के टेंडर मिले हैं, जिसमें न्यूनतम दर वाला टेंडर ही 159 करोड़ रुपए से अधिक का है। जबकि दूसरा टेंडर तो 165 करोड़ तक का मिला है। नतीजतन कंसल्टेंट फर्म से चर्चा के बाद संभवत: रीटेंडर की प्रक्रिया में ही जाना पड़ेगा।

प्राधिकरण वैसे तो लवकुश चौराहा पर ओवरब्रिज बनवा रहा है और इसके भूमिपूजन के दौरान ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां पर डबल डेकर ओवरब्रिज की चर्चा भी की, जिसके चलते प्रदेश का पहला विशाल ओवरब्रिज बनवाने का निर्णय प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने लिया। 23 मीटर ऊंचाई और 1452 लम्बाई और 60 मीटर चौड़े इस डबल डेकर ओवरब्रिज के नीचे से ही मेट्रो की लाइन गुजरेगी। अमूमन अभी जो ब्रिज शहर में बनते हैं उनकी अधिकतम ऊंचाई 12 मीटर रहती है, मगर चूंकि यह ब्रिज डबल डेकर रहेगा लिहाजा इसकी ऊंचाई दो गुनी रखी गई है। अध्यक्ष श्री चावड़ा के मुताबिक पिछले दिनों इस ब्रिज के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे, जिसमें दो फर्मों ने हिस्सा लिया, जिसमें हैदराबाद की आईजेएम इंडिया ने 159 करोड़ 86 लाख, तो दूसरी एक अन्य फर्म, जो कि अहमदाबाद की है विजय एम मिी कंस्ट्रक्शन ने 165.28 लाख का टेंडर जमा किया है। प्राधिकरण के इंजीनियरों का कहना है कि इस बारे में कंसल्टेंट फर्म टेक्नोजैम से राय ली जाएगी। चूंकि 15 फीसदी टेंडर अधिक कीमत का आया है।


इसलिए संभवत: रीटेंडर की प्रक्रिया में ही जाना पड़ेगा, क्योंकि अब कीमतें कम करने संबंधित निगोशिएशन ठेकेदार फर्मों से बंद कर दिया है, क्योंकि इसको लेकर पूर्व में कई तरह के आरोप लगे और प्राधिकरण को कोर्ट-कचहरी का सामना भी करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण शहर के प्रमुख और व्यस्त 11 चौराहों पर ओवरब्रिजों के निर्माण करवा रहा है, जिसमें सबसे महंगा और विशाल लवकुश चौराहा का ये विशाल डबल डेकर ओवरब्रिज ही था, जिसकी सविस्तार जानकारी पिछले दिनों अग्निबाण ने प्रकाशित भी की थी। इसकी ड्राइंग-डिजाइन भी मेट्रो लाइन के मद्देनजर तैयार करवाई गई और प्री-बीड में भी कई जानी-मानी कंस्ट्रक्शन कम्पनियों ने हिस्सा लिया और फिर फाइनेंशियल बीड यानी टेंडर अभी पिछले दिनों खोले गए। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार से पूछने पर उन्होंने डबल डेकर ओवरब्रिज के लिए दो टेंडर प्राप्त होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अब इसका परीक्षण करवाया जा रहा है। अभी प्राधिकरण के चार ओवरब्रिज निर्माणाधीन हैं। वहीं चार की प्लानिंग चल रही है, तो एक लवकुश वाला टेंडर प्रक्रिया मंजूरी या निरस्ती की प्रक्रिया में फिलहाल है।

Share:

Next Post

ममता बनर्जी के धरने से बढ़ा पश्चिम बंगाल का राजनीतिक पारा, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

Thu Mar 30 , 2023
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजधानी कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही हैं। ममता बनर्जी का आरोप है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव कर रही है और इसी के विरोध में वह यह धरना दे रही हैं। कोलकाता के रेड रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने […]