इंदौर न्यूज़ (Indore News)

42 डिग्री के नजदीक पहुंचा पारा रात तक चली गर्म हवाएं

आज भी जारी रहेंगे गर्मी के तीखे तेवर, कल से कम होने लगेगा पारा
इंदौर।   कल मौसम (Weather) में पहली बार दिन का तापमान (Temperature) 42 डिग्री के नजदीक पहुंचा। सुबह (Morning) से ही धूप (Sunshine)  में चुभन का अहसास था, जो समय के साथ बढ़ता गया। दोपहर में गर्म हवाओं के थपेड़ों ने पूरे शहर को परेशान किया। सूरज (Sun) ढलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली और रात तक गर्म हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज भी तेज गर्मी की संभावना जताई है, वहीं कल से तापमान में गिरावट के संकेत भी दिए हैं।


विमानतल (Airport) स्थित मौसम केंद्र (Weather Center) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 18 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज भी तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा और पारा 42 डिग्री के भी आगे निकल सकता है। हवाओं का रुख बदलने और एक नए सिस्टम के कारण कल से तापमान में कमी आना शुरू होगी और माह के अंत तक तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहने की संभावना है।

Share:

Next Post

पैर में काला धागा बांधने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा उल्टा असर

Sat May 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कई लोगों को आपने पैरों, हाथों में काला धागा (black thread in hand) पहने हुए देखा होगा। कुछ लोग इसे फैशन की तरह देखते हैं, तो कोई इसे धार्मिक प्रवृत्ति से देखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे क्यों पहना है? ज्यादातर लोगों का कहना है कि बचपन में […]