भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

टीकमगढ़ की डॉक्टर से भोपाल में छेड़छाड़

  • होटल में दिया गया वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड पर एक होटल में बीती रात दो युवकों ने टीकमगढ़ से आई महिला रोग विशेषज्ञ से छेड़छाड़ और गालीगलौज कर दी। डॉ. ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी और डायल 100 की टीम डॉ. समेत दोनों युवकों को थाने ले आई। थाने लाने के बाद डॉ. ने लिखित शिकायती आवेदन दिया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और गालीगलौज का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जबलपुर और देवास के रहने वाले हैं।



पुलिस के अनुसार 38 साल की लेडी डॉ. स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग टीकमगढ़ जिले के एक शासकीय अस्पताल में हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे वह टीकमगढ़ से भोपाल आई थी। उनके साथ उनका भाई और भाभी थी। आज मंगलवार सुबह सभी को फ्लाइट से मुंबई जाना था। रात में उन्होंने स्टेशन रोड स्थित होटल ज्योति में कमरा हायर किया। उनके कमरे में बगल में जबलपुर और देवास से आए नवीन शर्मा और अनिल तिवारी थे। दोनों शराब पी रहे थे और शोर कर रहे थे। इस बीच उन्होंने डॉ. को कमेंट्स करना शुरू कर दिया। डॉ. ने पहले तो उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन जब उनकी हरकत बढऩे लगी तो डॉ. ने डायल 100 को कॉल कर घटना की जानकारी दे दी। डायल 100 मौके पर पहुंची और डॉ. समेत दोनों आरोपियों को थाने ले आई। डॉ. के बयान दर्ज करने के बाद एक शिकायती आवेदन लेते हुए आरोपियों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में शराब के नशे में थे। सुबह नशा उतरने के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, लेकिन उन पर प्रकरण दर्ज हो चुका था।

Share:

Next Post

भारतीय सेना ने चीन के अंदाज में द‍िया उसे जवाब, गलवान में फहराया ति‍रंगा

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने चीन के ही अंदाज में एक बार फि‍र चीन को जवाब द‍िया है. चीन की तरफ से की गई भड़काने वाली हरकत के बाद भारतीय ने सेना ने भी चीन को उसी के अंदाज में मुंह तोड़ जवाब द‍िया है. चीन के बाद भारतीय सेना ने भी नए साल के […]