बड़ी खबर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां (Jyotiraditya Scindhia’s Mother) माधवी राजे (Madhavi Raje) का निधन हो गया (Has Passed Away) । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को नई दिल्ली के एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। लगभग तीन माह से उनका उपचार चल रहा था। सिंधिया राजघराने की वरिष्ठ सदस्य माधवी राजे सिंधिया की आयु 70 वर्ष थी।


मिली जानकारी के अनुसार, माधवी राजे सिंधिया ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। वे लगभग तीन माह से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार जारी था। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और बुधवार को उनका निधन हो गया। माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर लाया जाएगा।
ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं और यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हो चुका है। मतदान से पहले माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ने की खबर आई तो सिंधिया को पूरे परिवार के साथ दिल्ली जाना पड़ा था।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर घराने की प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा, “भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ संस्कारों से परिपूर्ण राजमाता अत्यंत विनम्र तथा व्यवहार कुशल थीं। आज वह लौकिक जगत से विदा हुई हैं, किंतु उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव परिजनों के साथ रहेगी।”

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने माधवी राजे सिंधिया के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।”

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने अपने शोक संदेश में दुख व्यक्त करते हुए पुण्य आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद स्वर्गवास का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ। उनके हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। वे अति विनम्र, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

Share:

Next Post

पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Wed May 15 , 2024
हुगली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि पीओके भारत का है (PoK belongs to India) और हम उसे लेकर रहेंगे (We will Take it) । अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने […]