देश राजनीति

‘जीत जीवन का सबसे बड़ा मोड़, मै डरने वालों में से नहीं हुं’; कंगना का तीखा वार

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)की मंडी (Market)लोकसभा सीट(lok sabha seat) से भाजपा(B J P) उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत(Actress Kangana Ranaut) ने मंगलवार को कहा, ‘मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करती, लेकिन अगर आप एक बार मुझे मारेंगे, तो कई बार मार खाने के लिए तैयार रहें।’एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा उनकी जीत उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ होगी।

कंगना ने मंडी सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए लेकिन अगर वह अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उसी तरह की भाषा सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।


कंगना ने कहा, मेरे पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, मैं किसी को भी चुनौती दे सकती हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने कितनी लड़ाइयां लड़ी हैं, लेकिन फिर भी हमेशा सबसे पहले मुझे निशाना बनाया जाता है। आगे उन्होंने कहा, ‘मैं लड़ाई-झगड़े करने नहीं जाती हूं, लेकिन अगर कोई मुझ पर हमला करता है, तो मैं उनमें से नहीं हूं जो इसे चुपचाप सह लेती हूं।’

भाजपा द्वारा कंगना को प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही कंगना और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कंगना ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह को बड़ा पप्पू और छोटा पप्पू करार दिया था और सिंह को एक नंबर का झूठा और पलटू बज्ज (अपना रुख बदलने वाला)” कहा था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं की नाराजगी झेली थी।

गोमांस खाने पर कंगना के एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा था, ‘मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें और आशा करता हूं कि वह देवभूमि हिमाचल से बॉलीवुड में शुद्ध होकर वापस जाएंगी क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी क्योंकि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।’

‘मोदी की गारंटी’ ही एकमात्र गारंटी: कंगना

अपनी कुल्लू टोपी के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने मंगलवार को कहा कि इसे पहनने वाला गहना जोत शुभ दिनों में पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि आज इसे पहनने का सही समय है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि ‘मोदी की गारंटी’ ही एकमात्र गारंटी है जो काम कर रही है और लोग यहां तक कह रहे हैं कि कलयुग में काम करने वाली एकमात्र गारंटी मोदी की गारंटी है।’

Share:

Next Post

राखी सावंत की अचानक तबियत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Wed May 15 , 2024
मुंबई (Mumbai) । राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस (Actress) की अचानक तबियत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती (Admitted to Hospital) करवाया गया है. कई दिनों से राखी सुर्खियों में अलग-अलग कारणों से बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले […]