इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पश्चिमी क्षेत्र को मिला महिला गैरेज, शहर में अब हो गए तीन

45 महिलाएं ले रहीं मैकेनिक बनने का प्रशिक्षण
इंदौर। दिल्ली (Delhi) में पुरस्कार (Awards) जीतने के बाद शहर की महिला मैकेनिकों (Women Mechanics) का हौसला बढ़ा है। इंदौर में दो महिला गैरेज पहले से संचालित हो रहे हैं। कल पश्चिमी क्षेत्र ( West Zone) में प्रशिक्षण केंद्र पर एक और गैरेज की शुरुआत हो चुकी है।


हवा बंगला (Hawa Bungalow) के विदुर नगर (Vidur Nagar) में पिछले कुछ महीनों से महिला मैकेनिक (Women Mechanic) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए समान सोसायटी ने एक केंद्र की शुरुआत की थी। अब तक इस क्षेत्र और आसपास की 45 से ज्यादा महिलाओं ने प्रशिक्षण के लिए इसमें प्रवेश लिया है। महिलाओं को अलग-अलग समय पर ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी के साथ यहां महिलाओं को प्रेक्टिकल अनुभव हो इसके लिए कल एक निजी कंपनी की सीएसआर एक्टिविटी के तहत एक और महिला गैरेज ‘यंत्रिका सर्विस सेंटर’ भी शुरू किया गया है। इससे पहले शहर में दो महिला गैरेज पालदा और पीपल्याहाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। इसी के साथ यहां से ट्रेनिंग ले चुकी महिलाएं ‘गैरेज ऑन व्हील’ भी संचालित कर रही हैं।


50 महिलाओं को और जोड़ेंगे
फिलहाल यहां खुले ट्रेनिंग सेंटर (Training Center) में 45 महिलाएं मैकेनिक की ट्रेनिंग ले रही हैं। इस साल सौ महिलाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य था, इसलिए 50 और महिलाओं को इससे जोडक़र ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद रोजगार से जोडऩे के लिए समान सोसायटी ही शहर में स्थित सर्विस सेंटर में उन्हें नौकरी भी दिलवाने का प्रयास करेगी।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के बजट में चौतरफा महंगाई की मार, एसयूवी पर कर दोगुना किया, इमरान को कबूल नहीं

Sat Jun 11 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान भारी आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है। आवश्यक वस्तुओं के दाम पहले से आसमान चूम रहे हैं और शहबाज शरीफ सरकार द्वारा पेश नया बजट आग में घी डालेगा। बजट में एसयूवी पर कर दोगुना करने का प्रस्ताव है, जबकि पेट्रोल, मोबाइल, सिगरेट भी महंगी होगी। पूर्व पीएम इमरान खान ने करों में […]