मनोरंजन

IPL मैच के दौरान Juhi Chawla को क्यों डांटने लगते हैं शाहरुख? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

नई दिल्ली: जूही चावला (Juhi Chawla) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसके साथ ही जूही और शाहरुख (Shahrukh Khan) ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) टीम के को-ऑनर भी हैं.

जूही ने बताया कि जब हमारी टीम मैच हारने लगती हैं तो शाहरुख बहुत गुस्सा हो जाते हैं और कई बार मुझे भी डांट देते हैं. जूही ने यह खुलासा ‘द कपिल शर्मा’ शो में किया था. कपिल शर्मा ने यूट्यूब चैनल पर शो का एक अनसेंसर्ड वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ये बातें बताती नजर आ रही हैं.

गायत्री मंत्र का करने लगती हूं जाप
वीडियो में जूही (Juhi Chawla) कहती हैं, ‘आईपीएल का मैच चल रहा है तो मुझे लगता है कि मैं, शाहरुख (Shahrukh Khan) और जय साथ खड़े होंगे तो कुछ अच्छा होगा. एनर्जी ऐसी आएगी, जिससे हमारी टीम बहुत अच्छा खेलेगी. मान लो अगर टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है तो मैं उस वक्त भगवान को याद करना शुरू कर देती हूं. मैं गायत्री मंत्र बोलना शुरू कर देती हूं’.

जूही को डांटने लगते हैं शाहरुख!
जूही (Juhi Chawla) ने बताया कि शाहरुख (Shahrukh Khan) उन्हें भी डांटना शुरू कर देते हैं. वीडियो में जूही बताती हैं, ‘उधर से शाहरुख मुझे डांटने लगते हैं, बोलते हैं, ये बॉलिंग कैसे कर रहा है? फील्डिंग के अनुसार बॉलिंग होनी चाहिए. ये सही नहीं वो सही नहीं है. मैं टीम मीटिंग बुलाऊंगा. वह मुझे डांट रहे हैं, मैं तो वहां खड़ी होकर सोच रही हैं कि मैं क्या करूं. ये सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.’

मीटिंग में ऐसी बातें करते हैं शाहरुख
जूही कहती हैं, ‘फिर हम मैच भी हार जाते हैं. इस पर शाहरुख (Shahrukh Khan) बोलते हैं, ‘हम टीम मीटिंग बुलाएंगे और सबको डांटेंगे’. इसके बाद सबको बुलाया जाता है और टीम मीटिंग होती है. हम लोगों लगता है कि आज सबकी खबर ली जाएगी. वहां पर तो क्या बातें होती है. शाहरुख (Shahrukh Khan) शुरू हो जाते हैं इधर की बातें, उधर की बाते करते हैं. उस मैच की बातें, ये मजेदार बातें, वह किसी को कुछ नहीं बोलते और लास्ट में सभी से कहते हैं, अच्छा खेलो और फिर मीटिंग खत्म हो जाती है’.

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, बड़ों के लिए वर्क फ्रॉम होम तो बच्‍चे क्‍यों जा रहे स्‍कूल?

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on Air Pollution) गुरुवार को सुनवाई की और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि प्रदूषण के बीच स्कूल (Delhi School) क्यों खोले गए। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब आपने अपने कर्मचारियों […]