उत्तर प्रदेश देश

आटा से लेकर डाटा तक फ्री कर देंगे, अखिलेश यादव ने भरी हुंकार

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अखिलेश ने इस दौरान दवाई की महंगाई, वैक्सीन और राशन का मुद्दा उठाया था. अखिलेश ने समाजवादी पार्टी शासन के दौरान के कामकाज को गिनवाया है. ये चुनाव समुद्र मंथन ही की तरह संविधान मंथन का भी है. ये चुनाव संविधान बदलने का है. इस सीट पर दोनों नेता प्रदीप जैन, अजेन्द्र राजपूत के लिए वोट मांग रहे हैं.


राहुल गांधी ने स्मार्ट सिटी का मुद्दा उठाया है. राहुल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर झांसी में छाता टांग दिया गया है. राहुल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “ये संविधान को बचाने का चुनाव है. संविधान के बिना हिंदुस्तान के गरीब लोग कहीं के नहीं रहेंगे. इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और बीजेपी, आरएसएस, नरेंद्र मोदी इस किताक को फाड़ कर फेंक देना चाहते हैं.”

Share:

Next Post

MP: घोड़ी या गाड़ी पर नहीं, इस अनोखे अंदाज में बारात लेकर आया दूल्हा, जहां से निकला देखते रहे लोग

Tue May 14 , 2024
नर्मदापुरम: धूमधाम से शादी करना भारत की संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है. अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी में लोग कोशिश करते हैं कि अपने सभी परिचितों को बुलाएं और ऐसी शादी करें जो कई साल तक याद रखी जाए. इसके लिए अब नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, नए ट्रेंड शुरू किए जा […]