img-fluid

Apple: एपल ने संवेदनशील जानकारी तक पहुंच से भारत में प्रतिद्वंद्वियों को रोका, शिकायत के बाद CCI सख्त

  • March 13, 2025

    नई दिल्ली । पिछले वर्ष भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने जांच में पाया कि एपल(Apple) ने अपने आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम(iOS operating system) पर एप स्टोर्स के बाजार (App Store Markets)में अपनी प्रमुख स्थिति का फायदा उठाकर एप डेवलपर्स, यूजर्स और अन्य भुगतान प्रोसेसरों को नुकसान पहुंचाया।

    आईफोन निर्माता एपल ने भारत में अपने प्रतिद्वंद्वियों मैच और स्टार्टअप्स के एक समूह को अपनी व्यावसायिक रूप से संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने से रोक दिया है। पिछले वर्ष भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जांच में पाया कि एपल ने अपने आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर एप स्टोर्स के बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का फायदा उठाकर एप डेवलपर्स, यूजर्स और अन्य भुगतान प्रोसेसरों को नुकसान पहुंचाया।


    हालांकि, एपल ने किसी भी गलत काम से इन्कार किया है। उसका कहना है कि वह भारत में एक छोटी कंपनी है, जहां गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का बोलबाला है। उधर, सीसीआई की जांच प्रक्रिया समाप्त हो गई है, लेकिन अभी निष्कर्षों की समीक्षा करनी है जिसके बाद अंतिम निर्णय आएगा। अगर यह साबित हो जाता है कि कंपनी गलत कार्य में शामिल है, तो एपल को जुर्माना भरने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। स्टार्टअप समूह अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने सीसीआई से कुछ गोपनीय जानकारी तक पहुंच की मंजूरी देने की अपील की थी, जिसमें डेवलपर भुगतान और कुल बिलिंग का विवरण शामिल था।

    Share:

    एलन मस्क का स्टारलिंक करेगा कनेक्टिविटी की समस्या खत्‍म, भारत के गांव-गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट!

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत में इंटरनेट (Internet) की दुनिया बदलने स्टारलिंक (Starlink) आ रही है. Airtel और jio ने स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ समझौता किया है जिसके बाद स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा जल्द ही पूरे देश को मिल सकती है. एयरटेल और जियो, स्पेसएक्स के साथ मिलकर स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट को भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved