जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का कल से होगा वितरण

रीवा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से रीवा जिले में पात्र महिलाओं के चार लाख से अधिक आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। इन आवेदन पत्रों में 15 मई तक दावे आपत्तियाँ प्राप्त करके उनका 31 मई तक निराकरण कर दिया गया है। पात्र महिलाओं की सूची निकायवार जारी कर दी गई है। पात्र महिलाओं को घर-घर जाकर समारोहपूर्वक लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र एक जून से प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले भर में एक जून से समारोहपूर्वक वितरित करने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। स्वीकृति पत्रक की प्रिंटिंग कराकर उन्हें विशेष रूप से तैयार फोल्डर में रखकर पात्र महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।


रीवा नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृति पत्र वितरण सांसद श्री जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री व रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति र्में वार्ड क्रमांक 15 में सुबह 10 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे वार्ड क्रमांक 4 में स्वीकृति पत्रों का वितरण होगा। इसी तरह जिले भर में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार गुढ़ विधायक श्री नागेन्द्र सिंह नगर पंचायत गुढ़ के वार्ड क्रमांक 5 में शाम 4 बजे लाड़ली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार विधायक श्री प्रदीप पटेल मऊगंज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में प्रात: 9 बजे एवं नगर पंचायत हनुमना में प्रात: 10.20 बजे प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे।

Share:

Next Post

रीवा जिला अविवादित नामांतरण के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर

Wed May 31 , 2023
रीवा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। रीवा जिले में जनसेवा अभियान के दौरान सीमांकन, अविवादित नामांतरण तथा अविवादित बंटवारे के निराकरण के विशेष अभियान चलाए गए। रीवा जिले में अविवादित नामांतरण के कुल 17156 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से 12281 में आदेश पारित करके इनका […]