व्‍यापार

क्या मार्केट में वापस आ रहे 1000 रुपये के नोट? नई रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपडेट दिया था कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के 87 फीसदी नोट वापस आ गए थे, लेकिन अभी भी 10 हजार करोड़ रुपये के नोट बाजार में चल रहे हैं. आरबीआई के इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या 1000 रुपये का नोट बाजार में वापस आ रहा है और क्या इसे दोबारा देखा जा सकता है?

आरबीआई 1000 रुपये का नोट लाने के किसी भी तरह के प्लान में नहीं है और न ही 1000 रुपये का कोई नया नोट जारी करने के बारे में सोच रहा है. एएनआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि 1000 रुपये को फिर से लाने का आरबीआई का कोई प्लान नहीं है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा था कि मार्केट में कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए सरकार ने 500 रुपये के पर्याप्त नोट की छपाई की है, ताकि लोगों को कैश संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं डिजिटल पेमेंट के उपयोग से लोगों के बीच कैश की आवश्यकता कम हुई है. ऐसे में आरबीआई का कहना है कि 1000 रुपये के नोट लाने की कोई जरूरत नहीं है. आरबीआई ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है.


2016 में हुई थी नोटबंदी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2016 में नोटबंदी करके 1000 रुपये और पुराने 500 रुपये के नोट को बंद कर दिया था और उसकी जगह पर नए 500 रुपये के नोट और 2000 रुपये के नोट जारी किए थे. हालांकि अब सरकार ने 2000 रुपये के नोट को भी वापस ले लिया है. बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा करने और एक्सचेंज कराने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है.

यहां से अभी भी बदले जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट
हालांकि अभी आप आरबीआई के कार्यालयों में 2000 रुपये के नोट को बदल और जमा करा सकते हैं. देश में आरबीआई के कुल 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जहां से 2000 रुपये का बैंक नोट बदलवा सकते हैं.

Share:

Next Post

कैलाश विजयवर्गीय ने दिखाया अदम्य साहस, आग बुझाने दौड़े | Kailash Vijayvargiya showed indomitable courage, ran to extinguish the fire

Sat Oct 21 , 2023