बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस रिटेल ने डिलीवरी स्टार्टअप डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) की खुदरा इकाई (retail arm) रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,488 करोड़ रुपये) में खरीदी है। रिलायंस रिटेल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


रिलायंस रिटेल ने बेंगलुरु की ऑन-डिमांड डिलीवरी स्टार्टअप कंपनी डंजो के फंडिंग राउंड में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए किया है। रिलांयस रिटेल को इस पार्टनरशिप से प्रोडक्ट डिलीवरी तेज करने में मदद मिलेगी। फंडिंग राउंड में डंजो को कुल 240 मिलियन डॉलर (लगभग 1,786 करोड़ रुपये) का निवेश मिला है। डंजो की वैल्यू लगभग 800 मिलियन डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) है।

दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डंजो ने हाल में पूंजी जुटाने के कार्यक्रम के तहत आरआईएल के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की अगुवाई में 24 करोड़ डॉलर जुटाए थे। बयान में कहा गया है कि रिलायंस रिटेल ने 1,488 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 1033 नये मामले, सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़े

Fri Jan 7 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1033 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 102 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 96 हजार, 396 हो गई है, वहीं सक्रिय मरीज भी […]