खेल

BWF विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी

टोक्यो। एमआर अर्जुन (MR Arjun) और ध्रुव कपिला (Dhruv Kapila) की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी (Indian men’s doubles pairing) ने बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) विश्व चैंपियनशिप (BWF (Badminton World Federation) World Championship) के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोर्ट एक पर खेलते हुए, भारतीय जोड़ी ने केएच लोह और एच टेरी की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15 और 21-16 से हराया।

भारतीय जोड़ी को पूरे मैच के दौरान लोह और टेरी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और जीत दर्ज करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।


पहले सेट में सिंगापुर की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी पर दबाव डालते हुए महत्वपूर्ण क्षणों का फायदा उठाया। वे पहले सेट में आक्रमणकारी शॉट्स के शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीयों को पछाड़ने में सफल रहे। हालांकि दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन वापसी की और सेट अपने नाम किया।

निर्णायक सेट में, भारतीय जोड़ी ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और शानदार रणनीति के साथ खेलते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को कोई मौका नहीं दिया और तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शिक्षा में क्रांति की आशा?

Fri Aug 26 , 2022
– डॉ वेदप्रताप वैदिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने आज आशा जताई है, यह कहकर कि विभिन्न विषयों की लगभग 1500 अंग्रेजी पुस्तकों का अनुवाद शिक्षा मंत्रालय भारतीय भाषाओं में करवाएगा और यह काम अगले एक साल में पूरा हो जाएगा। यदि देश के सारे विश्वविद्यालयों को इस काम में जुटा दिया […]