मनोरंजन

Arjun Kapoor के प्रेरणा स्रोत बने गोल्ड मेडलिस्‍ट Neeraj Chopra

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत(India) के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले(won gold medal) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)आज करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन (Inspiration) बन चुके हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक (javelin throw) में गोल्ड मेडल जीता है तभी से उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं। न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्स भी नीरज पर गर्व करते नहीं थक रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर नीरज से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट को अपनी इंस्पिरेशन बताया है। साथ ही वेट लूज़ जर्नी को लेकर अपना दर्द बयां किया है।



दरअसल, बचपन में नीरज चोपड़ा को ओबेसिटी का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने इस ओबेसिटी को अपनी रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया, बल्कि जमकर मेहनत की और ये कामयबी हासिल की। नीरज की इसी वेट लूज़ जर्नी से अर्जुन कपूर काफी प्रभावित हुए हैं। एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नीरज की ओबेसिटी से जुड़ा एक आर्टिकल शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मोटापे से जूझना शारीरिक और मानसिक रूप से थकाऊ हो सकता है। इस लड़के ने ना सिर्फ मोटापे को मात दी, बल्की अपना फेकस और अपनी आखें केवल ओलंपिक गोल्ड मेडल पर जमाकर रखीं। नीरज आप मेरे लिए और इस पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं’। अर्जुन कपूर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया था। जब वो थोड़े मोटे हुआ करते थे। अर्जुन ने दो फोटो को लेकर एक कोलाज शेयर किया था जिसमें एक साइड वो काफी हेल्थी नज़र आ रहे थे और दूसरी तरफ काफी फिट। कोलाज को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा था, ‘पहले मैं बहुत मोटा, बहुत परेशान था… नहीं नहीं यह उन पोस्ट में से नहीं है। बस इतना बताना चाह रहा हूं कि मुझे अपनी जिंदगी के हर अध्याय से प्यार है। वो दिन भी और अब भी, हर रास्ते पर मैं हमेशा वैसा ही रहा हूं जैसा हूं। हर पल को मैं मनाता हूं। हर किसी की तरह मैं भी आगे बढ़ने के लिए काम कर रहा हूं। मेरी मां ने बताया कि जिंदगी का हर पड़ाव एक यात्रा है और आपको इस पर हमेशा काम करते जाना होगा। इसका अर्थ अब मैं पहले से कहीं ज्यादा समझता हूं। मुझे प्यार है कि मैं खुद को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं… हर दिन।’

Share:

Next Post

बाढ़ पीडि़तों को राहत, म.प्र. में 710 करोड़ का पैकेज!

Tue Aug 10 , 2021
भोपाल।  ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior-Chambal division)  के 8 जिलों में बाढ़ (flood) से हुई भारी तबाही (heavy destruction) के बाद राज्य सरकार (state government)  द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों (districts) के लिए 710 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया जा सकता है। विधानसभा सत्र (assembly session) के दूसरे दिन अनुपूरक बजट ( supplementary budget) पेश किया जाएगा, […]