खेल

अर्जुन तेंदुलकर ने IPL में बैटिंग डेब्‍यू पर भी पापा को छोड़ा पीछे, नंबर-9 पर मिला मौका

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 के दौरान मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर पहली बार बैटिंग करते हुए नजर आए. इससे पहले गेंदबाजी के दौरान इस ऑलराउंडर का जलवा फैन्‍स ने देखा था. आईपीएल में अपने बैटिंग डेब्‍यू पर अर्जुन पिता सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. मुंबई इंडियंस यह मैच तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन अर्जुन ने इस दौरान एक छक्‍के की मदद से नौ गेंदों पर 13 रन जरूर ठोक दिए.

अर्जुन तेंदुलकर बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस में खेलते हैं. रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू करते हुए अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए शतक ठोक दिया था. जिसके बाद से ही हर किसी की नजरें उनपर थी. दो साल तक बैंच पर बैठाने के बाद अर्जुन को इस सीजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने डेब्‍यू का मौका दिया.


पारी की शुरआत और अंत में अर्जुन से गेंदबाजी कराई गई. इस दौरान वो टेस्‍ट में सटीक पाए गए. पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान उन्‍हें तीसरा ओवर दिया गया तो इसमें उन्‍होंने 31 रन पड़वा दिए. इसके बाद एक बार फिर अर्जुन की आलोचना हुई. पहली ही गेंद पर छक्‍का खाने के बाद अर्जुन ने दिशाहीन गेंदबाजी की और फिर जमकर रन लुटाए.

गुजरात के खिलाफ अर्जुन ने वापसी की और गेंदबाजी के दौरान अपने दो ओवरों में उन्‍होंने नौ रन दिए और दो विकेट भी निकाले. बल्‍लेबाज के तौर पर वो डेब्‍यू आईपीएल मैच में रन बनाने के मामले में पिता से आगे निकल गए. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने अपना डेब्‍यू आईपीएल मैच 2008 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ खेला था. इस मैच में सचिन ने 12 रन बनाए थे. अर्जुन पिता से एक रन ज्‍यादा यानी 13 रन बनाकर इस मैच में आउट हुए.

Share:

Next Post

सुपरटेक कंपनी ने की 425 करोड़ की धोखाधड़ी, प्रमोटर, एमडी समेत 34 पर केस दर्ज

Wed Apr 26 , 2023
नोएडा: इंडिया बुल्स फाइनेंस कंपनी के अधिकारी ने सुपरटेक बिल्डर के प्रमोटर आरके अरोड़ा, एमडी मोहित अरोड़ा समेत 34 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन्होंने गिरवी रखी संपत्ति को धोखाधड़ी कर बेच दिया, जिससे कंपनी को 425 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया […]