इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हड़ताल खत्म होते ही महाराष्ट्र से सब्जियों की आवक शुरू, दाम गिरे


इन्दौर।  मंडियों के निजीकरण को लेकर तीन दिन से मंडियों में हड़ताल चल रही थी। वहीं आज रविवार का लॉकडाउन भी खत्म हो गया है। ऐसे में मंडियों में आज से महाराष्ट्र से ज्यादा सब्जियों की आवक हुई, जिससे सब्जियों के दाम गिर गए।
हड़ताल के चलते टमाटर 50 से 60 रु. किलो बिक रहा था, वहीं हरा धनिया 150 रुपए के पार पहुंच गया था। हरी मिर्च के दाम भी आसमान पर पहुंच गए थे। इसके अलावा मौसम की हर सब्जियां औसत 50 रुपए किलो के पार बिक रही थीं। आज लॉकडाउन खत्म होने पर मंडी में आम दिनों जैसा काम शुरू हुआ और मालवा-निमाड़ के अलावा महाराष्ट्र से 8 से 10 गाडिय़ां सब्जियों की चोइथराम मंडी पहुंचीं। थोक सब्जी व्यवसायी आनंद भिलवारे, गौरव चौहान के अनुसार टमाटर का कैरेट आज 600 से 700 रुपए में बिका, जिसके कारण टमाटर के दाम खेरची में 30 रुपए के करीब पहुंच गए। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी आज से कमी आना शुरू हो गई है।
हड़ताल के चलते सड़ी सब्जियां भी बिक गईं महंगे भाव में
हड़ताल के तलते मंडियों में जहां सब्जियों के भाव असमान छू रहे थे। वहीं ठेलों पर और घूम फिर फेरी लगाने वाले सब्जी विक्रेता ने भी दाम बढ़ा दिए थे। हालात यह थी कि टमाटर, हरा धनिया व अन्य सब्जियां भी मंहगे दामों में खरीदना पड़ी सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हमें ही मंडियों में मंहगे दामों में खरीदना पड़ रहा था।

Share:

Next Post

फिलहाल वर्षा होने का कोई सिस्टम नहीं

Sun Sep 6 , 2020
ग्वालियर। अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश के बाद एक बार फिर जिले में मौसम साफ हो गया है। पिछले तीन दिनों से छुटपुट बादलों के बीच तेज धूप खिल रही है, जिससे जिले के लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं। रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है। मौसम […]