इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कला संकुल तैयार,  साज-सज्जा पर खर्चेंगे 20 करोड़

इंदौर। एमजी रोड (MG Road) पर मराठी स्कूल की जमीन पर इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी (Indore Smart City Company) द्वारा बनाए गए कला संकुल परिसर के निर्माण का काम तो लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अब उसकी साज-सज्जा और विभिन्न सुविधाओं पर स्मार्ट सिटी कंपनी 20 करोड़ रुपए और खर्च करेगी। लगभग इतनी ही राशि में संकुल का निर्माण भी हुआ है।

संकुल 30 हजार वर्गफीट से ज्यादा जमीन पर बना है। संकुल में दो ऑडिटोरियम बनाए गए हैं, जिनकी बैठक क्षमता क्रमश: 400 और 600 लोगों की है। संकुल में एक ओपन एयर थिएटर भी है, जिसकी क्षमता 200 से ज्यादा लोगों की है। इसके अलावा डांस फ्लोर, डांस प्रैक्टिस प्लेटफॉर्म की भी साज-सज्जा होना है। कला संकुल में आर्ट गैलरी के रूप में बनाए गए बड़े हॉल को दूसरे चरण में सजाया-संवारा जाएगा। नीचे दो और चार पहिया वाहन खड़े करने के लिए बड़ा पार्किंग बनाया गया है। वहां भी जरूरी सुविधाएं जुटाई जाना हैं। परिसर में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। पहले चरण में कला संकुल के इंटीरियर, बिजली, एयरकंडीशनिंग और फायर फाइटिंग समेत दूसरे विकास कार्य कराने की तैयारी है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने विशेषज्ञ एजेंसियों से प्रस्ताव मांग लिए हैं।


छह लिफ्ट भी लगेंगी

अफसरों के अनुसार कला संकुल में लोगों की सुविधा के लिए उच्च क्षमता की छह लिफ्ट लगाई जाएंगी। गर्मी-उमस से बचाने के लिए संकुल बिल्डिंग में एसी लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी ने 20 मई को इन कार्यों के लिए कंपनियों से ऑफर मांगे थे। 11 महीने की समय सीमा में काम पूरे करने होंगे।

Share:

Next Post

मानसून की तैयारी, यशवंत सागर के गेट खोलने से लेकर पुल-पुलियाओं, खदानों पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड

Thu May 25 , 2023
इंदौर। जिले में मानसूनकाल (Monsoon) के मद्देनजर आपदा प्रबंधन पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर में जल जमाव यानी पानी भरने की समस्या से निपटने के उपाय करने के साथ-साथ यशवंत सागर के गेट खोलने से पहले नागरिकों को सूचना दी जाने, खदानों सहित पुल-पुलियाओं पर चेतावनी के बोर्ड लगाने को कहा गया है। […]