मनोरंजन

टीवी पर ‘रामायण’ शो की वापसी पर Arun Govil बोले- इसे फिर लोगों का प्यार मिलेगा

डेस्क। रामानंद सागर ने ‘रामायण’ पर आधारित एक कालजयी सीरियल बनाया, जिसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला। 80 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो के प्रति दर्शकों में अलग ही दीवानगी हुआ करती थी। इसके बाद कोविड महामारी की दस्तक के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर ‘रामायण’ सीरीयल का प्रसारण शुरू हुआ।

तब भी दर्शकों में इसके प्रति जबर्दस्त क्रेज दिखा। अब आज से यह ‘रामायण’ सीरियल फिर टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है। इसे आज शाम 7:30 बजे से शेमारू टीवी पर देखा जा सकता है। इसे लेकर हाल ही में ‘रामायण’ में राम का रोल अदा करने वाले एक्टर अरुण गोविल ने प्रतिक्रिया दी है।

रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ के राम और एक्टर अरुण गोविल ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि लोग इसे देखेंगे और प्यार देंगे। उन्होंने हर किसी को यह शो देखने का सुझाव दिया है। साथ ही उन्होंने ‘रामायण’ को जिंदगी के लिए एक संस्थान बताया है। एक्टर से जब पूछा गया कि ‘रामायण आ रही है।


आप लोगों से क्या कहना चाहते हैं’? इस पर अरुण गोविल ने कहा, ‘फिर से देखेंगे लोग, फिर से प्यार करेंगे। रामायण हमारी जिंदगी के लिए बेहद सकाराकत्मक चीज है। मैं तो यह कहता हूं कि जिन्होंने अब तक भी नहीं देखा है, वह भी देखें। बहुत अच्छा होगा।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘रामायण अपने आप में एक ऐसा संस्थान है, जो हमें जिंदगी जीना सिखाता है। हम उसे सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से न देखें, जो उसमें कहा गया है, जो बताया गया है अगर हम उसे अपने जीवन में उतार लेंगे तो हमारे जीवन में बहुत सुख-शांति और आनंद आएगा’।

बता दें कि ‘रामायण’ शो मूल रूप से 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था और इसे दर्शकों का बड़े पैमाने पर प्यार मिला था। इसमें अरुण गोविल को राम, दीपिका चिखलिया को सीता और सुनील लहरी को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया। वहीं दिवंगत एक्टर दारा सिंह ने इसमें हनुमान का किरदार निभाया था और अरविंद त्रिवेदी रावण के रोल में नजर आए थे।

Share:

Next Post

चाचा शरद पवार को भतीजे अजित ने दिया झटका, विपक्षी दलों ने बढ़ाया मदद का हाथ

Mon Jul 3 , 2023
मुंबई। एनसीपी के नेता अजित पवार के बगावती तेवरों से ना केवल महाराष्ट्र की बल्कि देश की सियासत में भूचाल आ गया है। लोकसभा चुनाव से पहले इतने बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी अंदर तक हिला दिया है। भाजपा को पस्त करने की रणनीति बनाने वाले विपक्षी दलों के दिग्गज […]