बड़ी खबर व्‍यापार

अरुण मिश्रा बने हिंदुस्तान जिंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी

नई दिल्ली. हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अरुण मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो एक अगस्त से प्रभावी होगी ।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) को एक फाइलिंग में हिंदुस्तान जिंक ने आज कहा कि 31 जुलाई, 2020 को सुनील दुग्गल के सीईओ और डब्ल्यूटीडी (पूरे समय के निदेशक) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, बोर्ड ने सीईओ के रूप में अरुण मिश्रा (वर्तमान में सीईओ) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि स्वतंत्र निदेशक के रूप में ए आर नारायणस्वामी और अरुण एल टोडरवाल का दूसरा कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। तदनुसार, बोर्ड ने अंजनी अग्रवाल और अखिलेश जोशी की नियुक्ति को एक अगस्त से प्रभावी होने के लिए बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नामित अतिरिक्त निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक दुनिया में जस्ता-सीसा का एक प्रमुख एकीकृत उत्पादक है। कंपनी का मुख्यालय राजस्थान के उदयपुर में है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की मदद के बजाय शराब तस्करी में व्यस्त हैं भाजपाई : अखिलेश

Wed Jul 22 , 2020
लखनऊ। लगता नहीं है कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई संस्था भी है। सर्वजन विरोधी भाजपा सरकार में न किसान, न दलित, न सवर्ण, न पत्रकार सुरक्षित हैं। सुरक्षित हैं तो सिर्फ सत्ताधीशों का विशेष वर्ग, जिसे न कानून की परवाह है और नहीं लोकलाज की। प्रदेश में अत्याचार, भ्रष्टाचार और अनाचार पर […]